Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

मेक्सिको में ट्रक के अंदर 109 प्रवासी बुरी हालत में मिले

Published

on

Loading

मेक्सिको सिटी, 27 जनवरी (आईएएनएस)| मेक्सिको के अधिकारियों ने टमौलिपस में एक ट्रक के अंदर 109 प्रवासियों को बुरी अवस्था में पाया।

एक आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक, वे बेहद बुरी हालत में थे। उनमें डिहाइड्रेशन और घुटन होने जैसे लक्षण नजर आ रहे थे।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, प्रवासी अमेरिका पहुंचने की कोशिश कर रहे थे और उनके बयान के मुताबिक, हम मानव तस्करों द्वारा चियापास प्रांत से टमौलिपस लाए गए।

राष्ट्रीय आव्रजन संस्थान (आईएनएम) ने शुक्रवार को बताया कि मध्य अमेरिकी प्रवासी एक सैन्य चौकी के पास एक ट्रक के अंदर पाए गए।

संस्थान ने एक बयान में कहा, आईएनएम ने मेक्सिको की सेना की इकाइयों के साथ सहयोग करके बिना भोजन, पानी के अत्यधिक भरे ट्रक में यात्रा कर कर रहे 109 प्रवासियों को बचाया।

ट्रक से छुड़ाए गए लोगों में ग्वाटेमाला के 83 (40 पुरुष, 11 महिलाएं, 32 नाबालिग), होंडुरास के 17 (10 पुरुष, दो महिलाएं, पांच नाबालिग) और सल्वाडोर के नौ नागरिक (पांच पुरुष, दो महिलाएं, दो नाबालिगों) शामिल हैं।

मानव तस्करी के आरोप में ट्रक के चालक और उसके मेक्सिकन सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

हर साल बिना वैध दस्तावेज के हजारों लोग अमेरिका जाने के लिए मेक्सिको क्षेत्र को पार करते हैं।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर भारत ने जताई नाराजगी, कही ये बात

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मंगलवार को बांग्लादेश के हिंदू संगठन सनातनी जागरण जोत के प्रवक्ता चिन्मय कृष्ण दास प्रभु को गिरफ्तार कर लिया गया। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों द्वारा चिन्मय कृष्ण दास के नेतृत्व में ही आंदोलन किया जा रहा है। बाद में अदालत ने भी चिन्मय कृष्ण दास की जमानत अर्जी खारिज कर उन्हें जेल भेज दिया। भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने भी इस पर नाराजगी जाहिर की।

विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा कि हिंदुओं पर हमला करने वाले बेखौफ घूम रहे हैं, जबकि हिंदुओं के लिए सुरक्षा का अधिकार मांगने वाले हिंदू नेताओं को जेल में ठूंसा जा रहा है। वहीं बांग्लादेश सरकार ने विदेश मंत्रालय के बयान पर नाराजगी जाहिर की है और कहा है कि यह उनका आंतरिक मामला है और भारत के टिप्पणी करने से दोनों देशों के रिश्तों में खटास आ सकती है।

चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गए। इस प्रदर्शन को रोकने के लिए बड़े पैमाने पर आंसू गैस के गोले दागे गए और लाठीचार्ज भी किया गया, जिसमें 50 से अधिक लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

चंदन कुमार धर प्रकाश चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी, जिन्हें चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी के नाम से भी जाना जाता है। दरअसल, चिन्मय कृष्ण दास बांग्लादेश के चटगांव स्थित इस्कॉन पुंडरीक धाम के प्रमुख भी हैं। चिन्मय कृष्ण दास को बीते सोमवार को शाम 4:30 बजे हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस की डिटेक्टिव ब्रांच (डीबी) द्वारा हिरासत में लिया गया था।

मंगलवार को उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच चटगांव के छठे मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट काजी शरीफुल इस्लाम के समक्ष पेश किया गया। हालांकि, उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया और उन्हें जेल भेज दिया गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन पर देशद्रोह का आरोप लगा है।

 

Continue Reading

Trending