Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

मेघालय : पुलिस मुठभेड़ में वांछित विद्रोही ढेर

Published

on

Loading

विलियमनगर (मेघालय), 24 फरवरी (आईएएनएस)| स्पेशल फोर्स (एसएफ-10) कमांडों ने मेघालय में शनिवार को मुठभेड़ में गारो विद्रोहियों के एक शीर्ष नेता को मार गिराया। यह विद्रोही राज्य में बम विस्फोट और कई हत्याओं में कथित संलिप्तता के लिए वांछित था। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि मुखबिर की सूचना पर कमांडो ने ईस्ट गारो हिल्स जिले के सुदुग्रे इलाके में छापा मारा और सोहन दलबोट शिरा को मुठभेड़ में मार गिराया। शिरा गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी (जीएनएलए) की सैन्य शाखा का प्रमुख था।

मेघालय पुलिस प्रमुख स्वराज बीर सिंह ने आईएएनएस को बताया, इसकी पुष्टि हो चुकी है कि सुबह 11.50 बजे एसएफ-10 कमांडो के साथ मुठभेड़ में उसे मार गिराया गया है और हम इस पूरे अभियान के आगे के विवरण का इंतजार कर रहे हैं।

हालांकि, जीएनएलए ने शिरा की मौत की पुष्टि का कोई बयान जारी नहीं किया है।

सिंह ने कहा कि जीएनएलए विद्रोहियों द्वारा कमांडो पर गोली चलाने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई।

शिरा 18 फरवरी को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के उम्मीदवार जोनाथन संगमा की हत्या के अलावा गारो हिल्स में हत्या, अपहरण, बम विस्फोट और उगाही के कई मामलों में वांछित था।

संगमा चुनाव प्रचार से लौट रहे थे, और उसी दौरान उनका काफिला एक देसी बम की चपेट में आ गया, और इस घटना में संगमा, उनका अंगरक्षक और पार्टी के दो कार्यकर्ता मारे गए।

राज्य के दुश्मनों को खत्म करने के वचन और अथक प्रयास करने वाले मेघालय पुलिस के निडर जवानों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने ट्वीट किया, उनके प्रयास प्रमाणित हुए हैं और उन्होंने राज्य में शांति सुनिश्चित करने के लिए अपराधियों और राष्ट्र विरोधी तत्वों के साथ प्रभावी ढंग से निपटने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। यह हमारे राज्य के विकास और समृद्धि की पहली आवश्यकता है।

संगमा ने ट्वीट किया, सरकार की आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता नीति के साथ राज्य के आंतरिक सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने के प्रतिबद्ध प्रयास के सकारात्मक परिणाम दिख रहे हैं, खासकर इस नवीनतम घटना से।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending