मनोरंजन
मेरी भूमिकाएं मेरी उम्र के अनुरूप हैं : अमिताभ
नई दिल्ली | बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड के एंग्री यंगमैन से शहंशाह तक बनने का सफर तय किया है। वह इस सदी के सितारे करार दिए जा चुके हैं। सिनेमा में कई दशक बिताने के बाद सिनेमा के दिग्गज अभिनेता का कहना है कि पर्दे पर उनका व्यक्त्वि उनकी बढ़ती उम्र के कारण उनकी भूमिकाओं में बदलाव का प्रतिबिब है।
अमिताभ (74) के पास इस उम्र में भी कई दिलचस्प ऑफर आ रहे हैं, लेकिन समय की कमी के कारण वह स्वीकार करने में असमर्थ हैं।
साल 2017 के अपने पहले साक्षात्कार में उन्होंने अपनी फिल्मों, इच्छाओं और किस तरह उम्र फिल्मों के चयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, इस संबध में उन्होंने बात की है। इस साल वह फिल्म ‘आंखें-2’ और ‘सरकार-3’ में नजर आएंगे।
अमिताभ ने ईमेल के जरिए आईएएनएस को दिए साक्षात्कार में बताया, “फिल्म के चयन की प्रक्रिया वहीं है, लेकिन काम का प्रस्ताव मिलने और उसे स्वीकार करने की प्रकृति में बदलाव आया है। बदलाव प्रक्रिया में नहीं, बल्कि उम्र में आया है। जो काम मेरे पास आता है वह मेरी उम्र के अनुरूप है।”
पद्म विभूषण से सम्मानित अमिताभ के लिए उन्हें काम देने वाले निर्माता-निर्देशकों की संतुष्टि काफी अहमियत रखती है। वह अपना सर्वश्रेष्ठ काम करने की कोशिश करते हैं।
फिल्म ‘दीवार’, ‘जंजीर’, ‘डॉन’ ‘शोले’ में एंग्री यंगमैन की भूमिका निभाने वाले अमिताभ ने जहां ‘पा’ में 12 साल के मासूम बच्चे आरो का किरदार निभाया, वहीं ‘पीकू’ में बंगाली पिता का किरदार निभाकर उन्होंने अलग छाप छोड़ी।
हेपेटाइटिस-बी वायरस के कारण सिर्फ 25 प्रतिशत लिवर पर निर्भर अमिताभ अपने स्वास्थ्य को लेकर सजग हैं। वह नियमित रूप से जिम जाते हैं।
अमिताभ किसी संकल्प को लेने और पूरा करने के नए साल का इंतजार करने की बजाय उसे फौरन करने में यकीन रखते हैं।
पिछले साल फिल्म ‘पिंक’ में बेहतरीन भूमिका निभाने के लिए समालोचकों ने अमिताभ की तारीफ की थी। अभिनेता आगे भी सामाजिक मुद्दों पर आधारित फिल्मों में काम करना चाहते हैं।
अपनी आगामी फिल्मों के बारे में बात करते हुए अमिताभ ने कहा कि ‘आंखें-2’ पिछली फिल्म ‘आंखें’ का सीक्वल है और इसकी कहानी वहीं से शुरू होती है जहां से छूटा था। ‘सरकार-3’ की शूटिंग पहले ही पूरी हो चुकी है और यह फिल्म 17 मार्च तक रिलीज होने की उम्मीद है।
मनोरंजन
गदर जैसी हिट फिल्मों में अभिनय कर चुके टोनी मीरचंदानी का निधन
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता टोनी मीरचंदानी का आज सोमवार को स्वास्थ्य समस्याओं के चलते अभिनेता का निधन हो गया। बता दें अभिनेता टोनी ‘कोई मिल गया’ और ‘गदर’ जैसी फिल्मों से दर्शकों के बीच मशहूर हुए थे। अभिनेता के निधन से सिनेमा जगत में मातम छाया हुआ है। दिवंगत अभिनेता के परिवार में उनकी पत्नी रमा मीरचंदानी और बेटी श्लोका मीरचंदानी हैं।
गदर जैसी हिट फिल्मों में कर चुके है अभिनय
टोनी मीरचंदानी ने फिल्मों के अलावा टीवी शो में भी काम किया है। वह एक मल्टी टैलेंटेड एक्टर थे। ‘कोई मिल गया’ में उनके रोल को दर्शकों ने खूब सराहा था। ‘गदर’ से भी उन्होंने दर्शकों के मन पर गहरी छाप छोड़ी। एक्टर का काम कला के प्रति उनके जुनून को दर्शाता था। वह टीवी जगत के भी एक लोकप्रिय अभिनेता थे। उन्होंने कई शो में काम किया। उन्हें स्क्रीन पर बेहतरीन किरदार निभाने में महारत हासिल थी जो एक एक्टर के तौर पर उनकी काबिलियत को बयां करता था। वह अक्सर सेट पर नए एक्टर्स को सलाह देते थे, जिसका खुलासा उनके को-एक्टर्स ने कई इंटरव्यू में किया था।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म3 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद5 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल11 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद11 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद8 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल11 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी