Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

मेरे बयान पर उठाया गया संदेह भ्रामक व गलत : सीतारमण

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 7 जनवरी (आईएएनएस)| रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने संसद में दिए गए बयान के संदर्भ में ‘गलत व भ्रामक संदेह’ पैदा करने को लेकर सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर उनका नाम लिए बिना हमला बोला। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने निर्मला सीतारमण को संसद में किए गए दावे को साबित करने या इस्तीफा देने की चुनौती दी। सीतारमण ने कहा था कि केंद्र ने रक्षा पीएसयू हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को एक लाख करोड़ रुपये मूल्य का ऑर्डर दिया है।

लोकसभा में सीतारमण ने स्पष्ट किया कि उन्हें एचएएल से पुष्टि प्राप्त हुई कि 2014 से 2018 के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र की इस कंपनी को 26,570.80 करोड़ रुपये के ठेके प्राप्त हुए और करीब 73,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर पाइप लाइन में हैं।

सीतारमण ने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा, “एचएल के खरीद ऑर्डर के पाइपलाइन में होने के संदर्भ में 4 जनवरी के मेरे सदन में दिए गए बयान पर संदेह किया जा रहा है। मैं सभी तरह के संदेहों पर विराम लगाना चाहती हूं क्योंकि एचएएल से 2014-2018 के दौरान 26,570.80 करोड़ रुपये की राशि के ठेके की मुझे पुष्टि प्राप्त हुई है। एचएएल के साथ 26,570.80 करोड़ रुपये के ठेके पर पहले ही हस्ताक्षर हो चुके हैं और करीब 73,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर पाइपलाइन में हैं।”

सीतारमण ने कहा, “मैंने विशेष रूप से उल्लेख किया था कि 50,000 करोड़ रुपये के 83 एलसीए तेजस लड़ाकू विमान, 3,000 करोड़ मूल्य के 15 काम्बैट हेलीकॉप्टर, 20,000 करोड़ रुपये के 200 से ज्यादा हेलीकॉप्टर, 3,400 करोड़ रुपये के 19 डोर्नियर परिवहन विमान, 15,000 करोड़ मूल्य के हेलीकॉप्टर व 8,400 करोड़ रुपये मूल्य के एयरो-इंजनों का ऑर्डर दिया गया। इन सभी की राशि मिलकर एक लाख करोड़ रुपये हो जाती है। ”

इन सभी ऑर्डर के दस्तावेज सदन में रखते हुए सीतारमण ने कहा कि यह दस्तावेज साफ तौर पर इस सदन के पटल पर दिए गए उनके बयान की सत्यता की पुष्टि कर सकते हैं और इस संदर्भ में उठाए गए संदेह गलत व भ्रामक हैं।

सीतारमण का यह जवाब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आरोप के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि रक्षा मंत्री को अपने दावे को साबित करने के लिए या तो सदन में दस्तावेज रखने चाहिए या इस्तीफा देना चाहिए।

निर्मला सीतारमण ने दावा किया था कि मोदी सरकार ने एचएएल को एक लाख करोड़ मूल्य के ऑर्डर दिए हैं।

 

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending