IANS News
मेसी को वीडियो गेम्स का शौक, रोनाल्डो को लुभाती हैं रेसिंग कारें
नई दिल्ली, 20 अप्रैल (आईएएनएस)| विश्व के सर्वश्रेष्ठ फुटबाल खिलाड़ियों में गिने जाने वाले लियोनल मेसी को वीडियो गेम्स खेलने का शौक है, तो वहीं रियल मेड्रिड के पुर्तगाली सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो दुनिया की सबसे महंगी रेसिंग कार लुभाती है। अर्जेटीना और बार्सिलोना के लिए खेलने वाले मेसी ने कहा कि जब वह मैदान से दूर होते हैं, तब वह अपने पांच साल के बच्चे थियागो के साथ वीडियो गेम पर फुटबाल खेलना पसंद करते हैं। वह ज्यादातर रियल बनाम बार्सिलोना के मैच खेलते हैं। वह इंटरनेट पर ऑनलाइन जाकर भी अन्य लोगों के साथ फुटबाल खेलते हैं।
स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड के स्टार खिलाड़ी रोनाल्डो के दुनिया की सबसे महंगी रेसिंग कारों का कलेक्शन है। स्पेन की राजधानी मेड्रिड में स्थित उनके घर के गराज में लैम्बोर्गिनी अवेंटाडोर, रॉल्स रॉयस घोस्ट, मैक्लॉरेन एमपी 4-12 सी स्पाइडर, फेरारी एफ12 और दो बुगाटी (चिरॉन और वेरॉन) मौजूद हैं।
रोनाल्डो ने अपनी मां को कुछ साल पहले क्रिसमस के अवसर पर चांदी के रंग की पोर्श बॉक्सटर तोहफे में दी थी।
रियल में रोनाल्डो के साथी खिलाड़ी गारेथ बेल को फुटबाल के अलावा गोल्फ के शौकीन हैं। वह 2017 में यूएस मास्टर्स का खिताब जीतने वाले गोल्फ खिलाड़ी सर्जियो गार्सिया के मित्र भी हैं। बेल ने अपने घर के बाहर गोल्फ का मैदान बनाने के लिए एक कंपनी को भी काम पर रखा था।
इनके अलावा, मेड्रिड के ही क्लब एटलेटिको मेड्रिड के फॉरवर्ड एंटोनी ग्रीजमैन घुड़दौड़ के प्रशंसक हैं। उन्होंने एक थरोब्रेड नामक घोड़े के मालिक भी हैं। वह सोशल मीडिया के जरिए लगातार अपने प्रशंसकों को अपने अस्तबल के बारे में जानकारी देते रहते हैं।
मेसी के साथी खिलाड़ी जेरार्ड पिके अपने खाली समय में (पोकर) ताश खेला करते हैं। वह इस खेल के माहिर खिलाड़ी हैं और पेशेवर टूर्नामेंट में भी भाग लेते रहते हैं। उन्होंने अगस्त 2017 में बार्सिलोना में हुए वर्ल्ड चैम्पिंयशिप में पांचवां स्थान हासिल किया था।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
मनोरंजन3 days ago
कंगुआ दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर रही फुस्स, जानें कितने करोड़ कमा पाई फिल्म
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
27 साल की कैरोलिन लेविट को मिली बड़ी जिम्मेदारी, डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
हमारी विरासत राम मंदिर तो सपा की खान मुबारक, अतीक और मुख्तार: सीएम योगी
-
प्रादेशिक3 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के छोटे भाई का, 72 साल की उम्र में निधन
-
खेल-कूद3 days ago
महानतम मुक्केबाजों में शुमार माइक टाइसन को यूट्यूबर जेक पॉल के हाथों से मिली हार
-
प्रादेशिक3 days ago
पटना में सेना भर्ती की दौड़ के लिए पहुंची 30 हजार युवाओं की भीड़, हुआ बवाल
-
ऑफ़बीट3 days ago
पकिस्तान के वो काले कानून जो आप जानकर हो जाएंगे हैरान
-
खेल-कूद3 days ago
टीम इंडिया ने जीता अपना चौथा टी – 20 मैच, जानें क्या रहा मैच का हाल