IANS News
मैथिली भोजपुरी अकादमी शुरू करेगा मैथिली भाषा बोलचाल कोर्स
नई दिल्ली, 16 मार्च (आईएएनएस)| मैथिली भोजपुरी अकादमी आने वाले समय में मैथिली बोलचाल का कोर्स शुरू करने पर विचार कर रहा है।
दिल्ली-देश भर में बसे लोगों को दुनिया की सबसे मीठी भाषा सिखाने के पीछे उद्देश्य यह है कि लोग इस भाषा से परिचित हों और यहां की संस्कृति-साहित्य-सभ्यता को समझने में उन्हें मदद मिले। इसके साथ ही आने वाले समय में मिथिलाक्षर सिखाने पर भी चर्चा की जा रही है। हालांकि इसका प्रारूप फिलहाल तय नहीं किया गया है। मैथिली भोजपुरी अकादमी के उपाध्यक्ष नीरज पाठक ने यह जानकारी दिल्ली में आयोजित पहले मैथिली लिटेरेचर फेस्टिवल में शुक्रवार को दी। शुक्रवार से रविवार तक जनपथ स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में तीन दिन चलने वाले इस महोत्सव का आयोजन मैथिली भोजपुरी अकादमी, मैथिली लेखक संघ और मैथिल पत्रकार समूह की ओर से किया जा रहा है। करीब एक दर्जन अन्य मैथिली संस्था भी इसमें सहभागी हैं।
इस अवसर पर रंगकर्मी प्रकाश झा और कई पुस्तकों का मैथिली में अनुवाद कर चुके रोशन कुमार झा द्वारा अनूदित पुस्तकों को नीरज पाठक और सभा में उपस्थित मैथिल साहित्यकारों ने लोकार्पित भी किया।
नीरज पाठक ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में लाखों मैथिली-भोजपुरी परिवार हैं। ऐसे में अगर यह कहें कि दिल्ली में मैथिली और भोजपुरी दूसरी प्रमुख भाषा बन गई है तो अतिश्योक्ति नहीं होगी। ऐसे में न केवल यहां के निवासियों बल्कि अन्य लोगों के लिए भी यह कोर्स हो, इस पर विचार किया जा रहा है। इस भाषा को सीखने के बाद लोग मिथिलांचल की पुरातन-समृद्ध संस्कृति, साहित्य और समाज को समझने के साथ ही वहां के बारे में जानकारी हासिल कर पाएंगे।
उन्होंने कहा कि मैथिली लिटरेचर फेस्टिवल का दिल्ली में आयोजन और इसमें शामिल होने आए लोगों की बड़ी संख्या ने यह सिद्ध किया है कि देश के दिल दिल्ली में मैथिली की धमनियां किस तरह से धड़क रही हैं। इस अवसर पर मैथिल पत्रकार समूह के महासचिव संतोष ठाकुर ने कहा कि दिल्ली सहृदयी है। यहां पर हर भाषा, साहित्य, वर्ग, समाज को न केवल जगह मिली है बल्कि दिल्ली ने उन्हें सिर-आंखों पर भी बिठाया है।
दिल्ली के बाहरी परिधि वाले इलाकों में मिथिलांचल के लोग इतनी संख्या में है कि बदरपुर, संगम विहार, आया नगर, पालम, नजफगढ़, किराड़ी, मंगोलपुरी, बुराड़ी, भजनपुरा, लोनी, विनोद नगर जैसे इलाको में अगर शाम को कोई चला जाए तो लगेगा कि वह मिथिलांचल में आ गया है। ऐसे में मैथिली बोलचाल के कोर्स को शुरू करने में मैथिल पत्रकार समूह भी अपना सहयोग करेगा। इसके साथ ही मैथिल पत्रकार समूह आने वाले समय में मिथिलांचल के लोगों के लिए हेल्पलाइन शुरू करने के साथ ही जरूरतमंद बच्चों के लिए किताब आदान-प्रदान-दान कार्यक्रम शुरू करने वाला है।
मैथिली लिटरेचर फेस्टिवल के आयोजन समिति के संयोजक विनोद कुमार झा ने कहा कि इस तीन दिनी कार्यक्रम के अंतिम दिन रविवार को लोकगायन, मैथिली लोकनाटय विमर्श, अंतरराष्ट्रीय मैथिली विमर्श, सांस्कृतिक संस्था की संस्कृति पर परिचर्चा होगी।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल4 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
अन्य राज्य2 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
पंजाब1 day ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया
-
नेशनल5 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
खेल-कूद2 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल3 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
नेशनल2 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
नेशनल2 days ago
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात