नेशनल
मोदी की जन धन योजना के लिए आगे आईं देसी-विदेशी कंपनियां
नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन धन योजना कार्यक्रम में सहयोग के लिए 20 से अधिक भारतीय, अमेरिकी तथा अन्य अंतर्राष्ट्रीय निजी क्षेत्र के संगठनों ने यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवेलपमेंट (यूएसएआईडी) के साथ हाथ मिलाया है। यूएसएआईडी की ओर से बुधवार को जारी बयान में कहा गया है कि यह पहल भारत के नागरिकों की वित्तीय सेवाओं तक पहुंच और डिजिटल अर्थव्यवस्था के साथ वैश्विक स्तर पर अग्रणी बनने की दिशा में भारत की मदद के लिए राष्ट्रपति बराक ओबामा की प्रतिबद्धता का हिस्सा है।
बयान के मुताबिक, “वैश्विक अर्थव्यवस्था मंच के सहयोग और भारत सरकार के साथ विचार-विमर्श के बाद ये भागीदार भारतीय उपभोक्ताओं और कारोबारों की क्षमता को बढ़ाने के लिए संयुक्त रूप से एक सार्वजनिक-निजी साझेदारी की स्थापना करेंगे।” ये शुरुआती साझेदार संगठनों की छह श्रेणियों का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिनमें तेजी से बढ़ रही उपभोक्ता वस्तु कंपनियां, बैंक, भुगतान नेटवर्क, मोबाइल नेटवर्क संचालक, ई-वाणिज्य और ऐक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, कोका कोला, आईटीसी, मास्टरकार्ड, स्नैपडील आदि कंपनियों सहित अग्रणी सामाजिक संस्थाएं शामिल हैं। बयान में कहा गया है, “यूएसएआईडी भारत में वित्तीय समावेशन को एक चिरस्थाई और सतत वास्तविकता बनाने के लिए प्रत्येक कंपनियों के साथ काम करने को लेकर आश्वस्त है। ” जन धन अभियान के तहत 11 करोड़ से अधिक लोगों ने बैंक खाते खोले गए हैं, जहां उन्हें अर्थव्यवस्था में साझेदार बनने के लिए डेबिट कार्ड और अन्य वित्तीय उपकरण उपलब्ध होंगे। बयान के मुताबिक “इन प्रयासों से हमने विश्व का ध्यान अपनी ओर खींचा है और एक समावेशी अर्थव्यवस्था के निर्माण में भारत के वैश्विक नेतृत्व को दिखाया है।”
नेशनल
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के नतीजे जारी, अध्यक्ष पद पर NSUI के रौनक खत्री ने दर्ज की जीत
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2024 के नतीजे आज यानी 25 नवंबर 2024 को घोषित कर दिए गए हैं। मतगणना नॉर्थ कैंपस के कॉन्फ्रेंस रूम में शुरू हुई थी ,जो अब खत्म हो चुकी है। इसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव इन चार पदों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला। बता दें कि डूसू चुनाव 27 सितंबर को हुए थे, जिसमें 1.45 लाख योग्य उम्मीदवारों ने चुनाव में भाग लिया था।
रौनक खत्री बने नए अध्यक्ष
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में दो सीटों पर NSUI और दो सीटों पर ABVP ने जीत दर्ज की। अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर NSUI तो उपाध्यक्ष और सचिव पद पर ABVP ने जीत दर्ज की है। अध्यक्ष पद पर NSUI के रौनक खत्री ने जीत दर्ज की, जबकि उपाध्यक्ष पद पर ABVP के प्रत्याशी भानू प्रताप जीते। तो वहीं, सचिव पद पर ABVP के मृत्रवृंदा ने जीत दर्ज की, इसके अलावा, संयुक्त सचिव पद पर NSUI लोकेश ने जीत दर्ज की हैष।
-
लाइफ स्टाइल11 minutes ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार