Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

मोदी ने आधुनिक इस्पात संयंत्र का किया उद्घाटन

Published

on

बर्नपुर-पश्चिम-बंगाल,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,आईआईएससीओ,केंद्रीय इस्पात मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर,स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया

Loading

बर्नपुर (पश्चिम बंगाल) | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यहां आईआईएससीओ के उन्नत इस्पात संयंत्र का उद्घाटन किया है। इस संयंत्र में देश की सबसे बड़ी विस्फोट भट्टी है और 16 हजार करोड़ रुपये की लागत से इसका आधुनिकीकरण किया गया है। आधुनिकीकरण के बाद, संयंत्र की उत्पादन क्षमता प्रतिवर्ष 8.5 लाख टन से बढ़कर 29 लाख टन हो गई है।

केंद्रीय इस्पात मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने संयंत्र के उद्घाटन समारोह के दौरान कहा, “इस इस्पात संयंत्र को नया रूप दिया गया है और 29 लाख टन की उत्पादन क्षमता के साथ ही इसमें देश की सबसे बड़ी विस्फो भट्टी भी है। इस संयंत्र की उत्पादन क्षमता को अभी और बढ़ाया जाएगा।” प्रधानमंत्री मोदी ने बर्दवान जिले के आसनसोल पोलो मैदान में एक पट्टिका का अनावरण कर इस उन्नत संयंत्र का उद्घाटन किया। इस मौके पर सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद थीं।

तोमर ने कहा कि केंद्र सरकार ने उद्योग जगत की मांगें पूरी करने के लिए 2025 तक इस्पात की उत्पादन क्षमता 30 लाख टन करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, “स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) ने 50 लाख टन की उत्पादन क्षमता हासिल करने का लक्ष्य रखा है। इसकी क्षमता आगे बढ़ाई जाएगी, जिससे पश्चिम बंगाल को लाभ मिलेगा।”

उत्तर प्रदेश

आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

Published

on

Loading

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।

विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Continue Reading

Trending