IANS News
मोदी ने गांधीनगर में ‘ग्लोबल ट्रेड शो’ का उद्घाटन किया
अहमदाबाद/गांधीनगर, 17 जनवरी (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाइब्रेंट गुजराज सम्मेलन से पहले यहां गांधीनगर में गुरुवार को ‘ग्लोबल ट्रेड शो’ का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने ट्रेड शो का उद्घाटन गांधीनगर स्थित प्रदर्शनी केन्द्र में किया। प्रधानमंत्री ने विभिन्न पवेलियनों का अवलोकन किया और इसरो, डीआरडीओ, खादी इत्यादि के स्टॉल में विशेष रुचि दिखाई।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। ग्लोबल ट्रेड शो का आयोजन 2,00,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में किया गया है। इस दौरान 25 से भी अधिक औद्योगिक और व्यवसायिक सेक्टर एक ही स्थान पर अपने-अपने अनूठे विचारों या आइडिया, उत्पादों और डिजाइनों को दर्शा रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले द्विवार्षिक वाइब्रेंट ग्लोबल सम्मेलन का उद्घाटन करने के लिए गुरुवार को अपने गृह राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर गांधीनगर पहुंचे।
प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान का उद्घाटन किया।
यह अस्पताल अहमदाबाद नगर निगम द्वारा बनाया गया है जो कि 78 मीटर ऊंचा स्टेट-ऑफ-द-आर्ट सुपर-स्पेशियलिटी सार्वजनिक अस्पताल है और एयर एंबुलेंस समेत सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त है।
अधिकारियों के मुताबिक, यह पूरी तरह से पेपररहित अस्पताल है और आयुष्मान भारत योजना का हिस्सा है।
प्रधानमंत्री ने इसके अलावा अहमदाबाद शॉपिंग फेस्टिवल 2019 का भी उद्घाटन किया। सूत्रों ने बताया है कि यह फेस्टिवल दुबई शॉपिंग फेस्टिवल की तर्ज पर विकसित किया गया है।
वह शुक्रवार को महात्मा मंदिर में वाइब्रेंट गुजरात समिट के नौवें चरण का उद्घाटन करेंगे। मोदी ने 2003 में गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए राज्य को बेहतरीन निवेश स्थल बनाने के उद्देश्य से सम्मेलन की अवधारणा रखी थी।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, “सम्मेलन हमें वैश्विक समाजिक-आर्थिक विकास, ज्ञान का आदान-प्रदान, प्रभावशील साझेदारी करने के लिए विचार-विमर्श करने का एक मंच प्रदान करता है।”
मोदी शनिवार को हजीरा बंदूक फैक्ट्री की स्थापना के लिए सूरत के हजीरा जाएंगे। इसके बाद वह केंद्रशासित प्रदेश दादर एवं नगर हवेली के सिलवासा जाएंगे, जहां वह कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
प्रधानमंत्री उसी दिन मुंबई के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां वह नेशनल म्यूजियम ऑफ इंडियन सिनेमा की नई इमारत का उद्घाटन करेंगे।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
नेशनल2 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल2 days ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
उत्तर कोरिया ने टेस्ट किया विस्फोटक ड्रोन, टारगेट पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम