नेशनल
मोदी ने नौसेना की पूर्ण महिला सर्कमनेविगेशन टीम को सराहा
नई दिल्ली, 27 अगस्त (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि अगले महीने समुद्री मार्ग से पूरी पृथ्वी का चक्कर लगाने के लिए निकलने वाली छह महिला नौसैनिकों की भारतीय टीम पर पूरे देश को गर्व है।
प्रधानमंत्री ने बताया कि महिला नौसैनिकों की इस टीम की यात्रा के बारे में सारी अपडेट प्रधानमंत्री के मोबाइल एप (नरेंद्र मोदी एप) पर जारी होता रहेगा।
अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मुझे ऐसी कुछ बेटियों से मिलने का मौका मिला, उनमें से कुछ का जन्म हिमालय क्षेत्र में हुआ है, जिनका समुद्र से कोई नाता ही नहीं रहा। ये छह युवा बेटियां नौसेना में हैं। उनका जज्बा और उत्साह हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।
प्रधानमंत्री ने कहा, ये छह युवा महिलाएं एक छोटी सी नाव (आईएनएसवी तारिणी) में समुद्र यात्रा पर निकलेंगी। इस यात्रा को ‘नविका सागर परिक्रमा’ नाम दिया गया है। वे कई महीने की यात्रा कर समुद्र के रास्ते पूरी दुनिया का चक्कर लगाकर घर लौटेंगी।
उन्होंने कहा, हमारी छह बेटियां सागर की ऊंची-ऊंची लहरों पर साहस के साथ सवार होंगी, जो पूरी दुनिया में अपनी तरह की पहली यात्रा होगी। हर भारतीय को इन बेटियों पर गर्व होगा। मैं उनके साहस को सलाम करता हूं और उनसे अपने अनुभव पूरे देश के साथ साझा करने का आग्रह करता हूं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, उनके अनुभवों को साझा करने के लिए मैंने नरेंद्र मोदी एप पर अलग से व्यवस्था की है, ताकि आप उसे पढ़ सकें। यह नायकत्व की कहानियां होंगी, निजी अनुभव की कहानियां, और इन बेटियों की कहानियां आप तक पहुंचाकर मुझे बेहद खुशी होगी। इन बेटियों को मेरी ढेरों शुभकामनाएं और बधाइयां।
लेफ्टिनेंट कमांडर वर्तिका जोशी के नेतृत्व में भारतीय नौसेना की यह छह सदस्यी पूर्ण महिला टीम अगले महीने दुनिया का चक्कर लगाने के लिए रवाना होगी, जिसमें लेफ्टिनेंट कमांडर प्रतिभा जामवाल और पी. स्वाती, लेफ्टिनेंट एस. विजया देवी, बी. ऐश्वर्या और पायल गुप्ता शामिल हैं।
आठ महीने लंबी यह यात्रा पांच चरणों में पूरी होगी और इस दौरान भारतीय महिला नौसैनिकों की यह टीम चार बंदरगाहों- आस्ट्रेलिया के फ्रेमेंटल, न्यूजीलैंड के लिटेलटन, फॉकलैंड्स पोर्ट स्टैन्ले दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन – पर ठहरेगी।
नेशनल
केरल के कन्नूर जिले में चोरों ने व्यवसायी के घर से उड़ाए एक करोड़ रुपये, सोने के 300 सिक्के
कन्नूर। केरल के कन्नूर जिले में चोरों के एक गिरोह ने वालापट्टनम में एक व्यवसायी के घर से एक करोड़ रुपये की नकदी और सोने की 300 गिन्नियां चुरा लिए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।पुलिस के मुताबिक चोरी की यह घटना उस समय हुई जब व्यवसायी और उसका परिवार एक विवाह समारोह में भाग लेने के लिए तमिलनाडु के मदुरै गए हुए थे। उन्होंने बताया कि चोरी का पता तब चला जब रविवार रात को व्यवसायी का परिवार घर लौटा और लॉकर में रखा कीमती सामान गायब पाया।
सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को दीवार फांदकर घर में घुसते देखा
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घर के सभी लोग 19 नवंबर से ही घर से बाहर थे। और संदेह है कि चोरों ने रसोई की खिड़की की ग्रिल काटकर घर में प्रवेश किया। सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को दीवार फांदकर घर में घुसते देखा जा सकता है।
चोरों को लिए गए फिंगरप्रिंट
पीड़ित परिवार के एक रिश्तेदार ने मीडिया को बताया कि नकदी, सोना और अन्य कीमती सामान आलमारी में बंद करके रखे गए थे। इसकी चाबी दूसरे कमरे में रखी गई थी। पुलिस और ‘फिंगरप्रिंट’ (अंगुलियों के निशान) लेने वाले विशेषज्ञों की एक टीम घर पहुंची और सुबूत एकत्र किए तथा आरोपियों को पकड़ने के लिए व्यापक तलाश अभियान चलाया गया है।
-
लाइफ स्टाइल19 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट3 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल3 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
नेशनल3 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार
-
नेशनल3 days ago
5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज खान को मिले महज 155 वोट, नोटा से भी रह गए काफी पीछे