Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

मोदी ने लोहिया को श्रद्धांजलि दी

Published

on

नई-दिल्ली,प्रधानमंत्री-नरेंद्र-मोदी,समाजवादी,डॉ-राम-मनोहर-लोहिया,श्रद्धांजलि,कांग्रेसवाद,महात्मा-गांधी,पूंजीवाद

Loading

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को प्रख्यात समाजवादी चिंतक डॉ. राम मनोहर लोहिया की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि लोहिया ने भारतीय राजनीति पर एक गहरी छाप छोड़ी है। मोदी ने कहा, “मैं डॉ.राम मनोहर लोहिया की जयंती पर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। वह एक महान चिंतक थे जिन्होंने भारतीय राजनीति पर गहरी छाप छोड़ी।”

लोहिया ने 1963 में गैर कांग्रेसवाद का नारा दिया था, जिसके चार साल बाद कांग्रेस पार्टी को देश के कई हिस्सों में हार का सामना करना पड़ा था। मोदी ने अपने एक संक्षिप्त संदेश में कहा, “अन्य कई बातों के अलावा, स्वच्छता को लेकर डॉ. राम मनोहर लोहिया की प्रतिबद्धता हमें लगातार प्रेरित करती है।” 23 मार्च, 1910 को उत्तर प्रदेश में जन्मे लोहिया एक स्वतंत्रता सेनानी थे। वह महात्मा गांधी के एक करीबी सहयोगी थे। वह जवाहर लाल नेहरू के प्रशंसक थे लेकिन बाद में उनके आलोचक बन गए थे। उन्हें देश में समाजवादी आंदोलन के सर्वश्रेष्ठ नेता के तौर पर जाना जाता है।

लोहिया आजीवन अविवाहित थे और 12 अक्टूबर, 1967 को जब उनका निधन हुआ तो उनके पास न तो कोई संपत्ति थी और न ही कोई बैंक बैलेंस था। देश की आजादी की लड़ाई के दौरान वह कई बार जेल गए और यातनाएं झेली। लोहिया को अंग्रेजी भाषा और निजी स्कूलों से नफरत करने वाले व्यक्ति के रूप में भी जाना जाता था। उन्होंने अपने नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टियों में निचली जातियों को बढ़ावा दिया। यद्यपि वह समाजवादी थे, लेकिन उन्हें साम्यवाद से उतनी ही घृणा थी जितनी पूंजीवाद से।

नेशनल

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की हार पर बोलीं कंगना रनौत, उनका वही हश्र हुआ जो ‘दैत्य’ का हुआ था

Published

on

Loading

मुंबई। महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को मिली प्रचंड जीत ने विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी में शामिल पार्टियों को चारों खाने चित कर दिया है। महाराष्ट्र में पार्टी की प्रचंड जीत पर बीजेपी की सांसद कंगना रनौत काफी खुश हैं। वहीं, उद्धव ठाकरे की हार पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कंगना ने कहा कि महिलाओं का अपमान करने की वजह से उनका ये हश्र हुआ है। मुझे उनकी हार का अनुमान पहले से ही था।

कंगना रनौत ने कहा, “मुझे उद्धव ठाकरे की हार का अनुमान पहले ही था। जो लोग महिलाओं का अपमान करते हैं, वे राक्षस हैं और उनका भी वही हश्र हुआ जो ‘दैत्य’ का हुआ था। वे हार गए, उन्होंने महिलाओं का अपमान किया। मेरा घर तोड़ दिया और मेरे खिलाफ अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया, इसलिए यह स्पष्ट है कि वे सही और गलत की समझ खो चुके हैं।

बता दें कि कंगना रनौत और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार के बीच 2020 में तब कड़वाहट भरी झड़प हुई थी, जब तत्कालीन अविभाजित शिवसेना के नेतृत्व वाली बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने उनके बांद्रा स्थित बंगले में कथित अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया था। अपने बंगले में तोड़फोड़ की कार्रवाई से पहले रनौत ने यह भी कहा था कि उन्हें “मूवी माफिया” से ज्यादा मुंबई पुलिस से डर लगता है और उन्होंने महाराष्ट्र की राजधानी की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से की थी।

Continue Reading

Trending