अन्तर्राष्ट्रीय
मोदी-शी में शिखर वार्ता, सीमा संबंधी मुद्दों से लेकर व्यापार तक पर हुई चर्चा
शियान (चीन)। तीन दिवसीय यात्रा पर चीन आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ यहां गुरुवार को शिखर सम्मेलन स्तर की वार्ता की, जिसमें सीमा संबंधी मुद्दे, व्यापार घाटा तथा संपर्क संबंधी मुद्दों पर चर्चा हुई। दोनों शीर्ष नेताओं ने शांक्शी अतिथिगृह में करीब 90 मिनट तक वार्ता की और इसके बाद प्रसिद्ध वाइल्ड गूज पैगोडा का दौरा किया।
गुरुवार सुबह यहां पहुंचे मोदी का शी ने शांक्शी अतिथि गृह में स्वागत किया और दोनों नेताओं ने हाथ मिलाते हुए तस्वीरें खिंचवाईं। प्रधानमंत्री ने कहा कि शियान में अपने स्वागत से वह बेहद प्रसन्न हैं और उन्होंने इसे भारत के 1.25 करोड़ देशवासियों का आदर बताया। काला बंदगला सूट पहने मोदी इस दौरान हिंदी में बोलते नजर आए, जबकि शी चीनी भाषा में बोले।
चीनी राष्ट्रपति ने पिछले साल सितंबर में अपने अहमदाबाद दौरे का स्मरण किया, जिस दौरान उनकी अगवानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद की थी और उनके और उनकी पत्नी पेंग लियुआन के सम्मान में साबरमती नदी के किनारे एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया था। शी ने कहा कि आपने अपने गृहनगर में मेरा बेहद गर्मजोशी से स्वागत किया था। अपने गृहनगर में आपका स्वागत कर मुझे बेहद प्रसन्नता हो रही है।
विदेश सचिव एस.जयशंकर के मुताबिक, दोनों नेताओं ने आतंकवाद से मुकाबले पर सहयोग को मजबूत करने की जरूरत तथा संपर्क संबंधी मुद्दों पर चर्चा की। जयशंकर ने कहा कि विश्वास को और मजबूत करने तथा एक दूसरे के प्रति झुकाव को लेकर वार्ता हुई। उन्होंने कहा कि सीमा संबंधी मुद्दे खासकर शांति बरकरार रखने तथा सीमा पर शांति के संबंध में वार्ता हुई। विदेश सचिव ने कहा कि व्यापार घाटा, निवेश के अनुकूल माहौल तथा संपर्क संबंधी मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
शी ने कहा कि ऐसा पहली बार है कि वह किसी विदेशी नेता से बीजिंग के बाहर मुलाकात कर रहे हैं। जयशंकर ने कहा कि दोनों नेताओं ने सीमा पार नदियों पर सूचनाएं साझा करने को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि वार्ता बेहद विस्तृत फलक पर हुई। इस दौरान क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दे उठे। वार्ता बेहद संतोषजनक रही और माहौल बेहद अनुकूल रहा।
उन्होंने कहा कि चीनी राष्ट्रपति ने मोदी के नेतृत्व में गुजरात में चमत्कार की बात की और कहा कि प्रधानमंत्री ऐसा राष्ट्रीय स्तर पर करने का प्रयास कर रहे हैं। जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद का मुद्दा तो स्वाभाविक तौर पर उठना ही था। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने आतंकवाद रोधी सहयोग की जरूरत को मजबूत करने पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि वार्ता के दौरान काबुल और कराची में आतंकवादी हमलों का हवाला भी दिया गया।
उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार को तालिबान के हमले में चार भारतीयों सहित 14 लोग मारे गए। वहीं, बुधवार को ही कराची में एक बस पर हुए एक आतंकवादी हमले में कम से कम 45 लोग मारे गए।
उन्होंने कहा कि नेपाल पर भी चर्चा हुई कि भारत और चीन किस तरह वहां सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “वार्ता के दौरान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में सुधार तथा परमाणु आपूर्ति समूह (एनएसजी) में भारत की सदस्यता का मुद्दा भी उठा।” बाद में मोदी तथा शी ने बौद्ध धर्म के पवित्र स्थल वाइल्ड गूज पैगोडा का दौरा किया। पांच मंजिला इस पैगोडा का निर्माण 652 ईस्वी में त्यांग राजवंश द्वारा कराया गया था। मोदी ने पैगोडा के एक पुजारी को महाबोधि वृक्ष का एक पौधा भेंट किया।
अन्तर्राष्ट्रीय
हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल
बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।
इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये
सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ
इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.
-
लाइफ स्टाइल5 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार