नेशनल
यशवंत सिन्हा को जवाब देने सारंग सामने आए
भोपाल, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)| केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों पर पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा के हमलों का जवाब देने अब मध्यप्रदेश से भाजपा के पूर्व सांसद और अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश सारंग सामने आए। उन्होंने पत्र लिखकर सिन्हा को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की है। सारंग ने शुक्रवार को सिन्हा को पत्र लिखा और उसे सार्वजनिक किया। उन्होंने लिखा, ‘मीडिया में आपके तेवर देखकर मैं आश्चर्यचकित हूं। आपने तो मानो संगठन, सरकार, भाजपा ही नहीं, भारत की राष्ट्रीयता पर भी हमला बोल दिया। वास्तविक कारण क्या है, यह तो आपके मन की गहराइयां जानें, मगर बस इतना समझ में आ रहा है कि आपको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिलने का समय नहीं दिया।
उन्होंने आगे लिखा है, आप केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं, आप जानते हैं कि एक प्रधानमंत्री की दिनचर्या कितनी व्यस्तता भरी होती है, फिर नरेंद्र मोदी पर तो बहुत काम है, वे 16 से 18 घंटे तक काम करते हैं। उनके कठिन परिश्रम का ही फल है कि भारत करवट ले रहा है, भारत नई ऊंचाइयां छू रहा है। लेकिन आपने यह सब नहीं देखा, आपने सिर्फ इतना देखा कि आपको मिलने का समय नहीं मिल रहा है और आपने सार्वजनिक हमला शुरू कर दिया।
सारंग ने सिन्हा पर तंज कसते हुए लिखा, आप बालक नहीं हैं, मैं समझता हूं कि 80 वर्ष के आसपास के होंगे, आपका लंबा सार्वजनिक जीवन है, मगर आप इतना भी भूल गए कि पार्टी का अनुशासन होता है, आप अपनी बात पार्टी फोरम पर रखते। आपके बयानों से उन ताकतों को बल मिला है, जो भाजपा व सरकार को ही नहीं, उस कार्य व विचार को कमजोर कर रही है, जो राष्ट्रवाद को मजबूत करने में लगा है।
सारंग ने नोटबंदी और जीएसटी की भी तरफदारी की है। साथ ही लिखा है कि इससे 11300 करोड़ की मनीलॉड्रिंग सामने आई और दो लाख ऐसी कंपनियों मिली हैं, जो पैसों का घोटाला करती थीं। आपके मन के भाव या कहें कि षड्यंत्र इतना प्रबल है कि आप सब भूल गए। बाकी सब भूलते तो भी मान लेता, मगर आपको अपने बेटे के भविष्य का भी ध्यान नहीं है।
सारंग ने सिन्हा से आग्रह किया है कि उन्हें जो कहना था, कह चुके। अब भी बात समझ लें और सरकार को काम करने दें।
नेशनल
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
नई दिल्ली । लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, मीडिया में चल रही खबरों का संज्ञान लेते हुए तिहाड़ जेल प्रशासन, आफताब पूनावाला की सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गया है क्योंकि उसे लॉरेंश बिश्नोई गैंग से खतरे की बात सामने आई है. तिहाड़ जेल के अंदर जेल नंबर 4 में आफताब पूनावाला को रखा गया है. आफताब, श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड का आरोपी है. दिल्ली के छतरपुर इलाके में आफताब ने श्रद्धा की हत्या करके उसके शरीर को कई टुकड़ों में बांट दिया था.
तिहाड़ जेल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन प्रशासन ने मीडिया में आई खबरों का संज्ञान लिया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, आफताब पूनावाला लारेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों के निशाने पर है.
क्या है मामला ?
पुलिस की जांच में सामने आया था कि 18 मई 2022 की शाम करीब 6:30 से 7:00 बजे के बीच श्रद्धा विकास वॉल्कर की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में आरोपी आफताब और पीड़िता के बीच रिलेशनशिप की टाइम लाइन अहम रही. मई 2019 से मार्च 2022 के दौरान मुंबई में आरोपी और पीड़िता की मुलाकात हुई और प्रेम संबंध बन गए थे. दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे और खुद को शादीशुदा जोड़े के तौर पर दिखाते थे. उन्होंने 3 जगहों पर एक के बाद एक किराए का मकान लिया था, जहां वे रहते थे. दोनों 2 जगहों पर साथ काम कर चुके थे.
-
नेशनल11 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
अन्य राज्य3 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
उत्तर प्रदेश7 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल11 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
नेशनल2 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
खेल-कूद2 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल9 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
पंजाब1 day ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया