Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

यहां दिखा पाकिस्‍तान की झांकी में तिरंगा संग लाल किला

Published

on

पाकिस्‍तान, तिरंगा संग लाल किला, शालीमार गार्डेन, भारत

Loading

बीजिंग।शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की ओर से अपने बीजिंग मुख्यालय में आयोजित स्वागत समारोह में आयोजकों को महज एक चूक की वजह से बेहद शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा।

पाकिस्‍तान, तिरंगा संग लाल किला, शालीमार गार्डेन, भारत

कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान की झांकी में लाहौर के शालीमार गार्डेन के तौर पर तिरंगे के साथ भारत का लाल किला दिखा दिया गया। यह घटना उस वक्त हुई जब दोनों देशों के के लिए एससीओ में शामिल होने पर विशेष स्वागत समारोह रखा गया था।

बता दें कि भारत और पाक के एससीओ में प्रवेश को रेखांकित करने के लिए इस स्वागत समारोह का आयोजन किया गया था। भारतीय राजनायिकों ने इस पर आपत्ति जताई और पाकिस्तानी अधिकारियों ने भी इसे गलती बताया।

इस कार्यक्रम चीन के विदेश मंत्री वांग यी, चीन में नियुक्त भारतीय दूत विजय गोखले के साथ पाकिस्तान के राजदूतूमसूद खालिद एससीओ के महासचिव राशिद अलिमोव और अन्य सदस्य भी शामिल रहे।

गौरतलब है कि लाहौर में शालीमार गार्डन का निर्माण मुगल शासक शाहजहां ने 16 वीं शताब्दी में जबकि लाल किले का निर्माण 17वीं शताब्दी में दिल्ली में कराया था।

बता दें कि रंगारंग कार्यक्रम में तिरंगा झंडा के साथ लाल किला को लाहौर के शालीमार गार्डेन के तौर पर पाकिस्तान की झांकी में दिखाया गया। वहीं, एससीओ अधिकारी इस गफलत को लेकर क्षमाप्रार्थी थे। उन्होंने कहा कि वे तस्वीरों की जांच करने में नाकाम रहे क्योंकि यह भारत और पाक की भागीदारी वाला पहला कार्यक्रम था।

पूर्णकालिक सदस्य बने हैं भारत– पाकिस्तान
भारत, ईरान और पाकिस्तान को 2005 में अस्ताना में हुए सम्मेलन में पर्यवेक्षकों के रूप में शामिल किया गया था। इस वर्ष ही दोनों देशों को अस्ताना में हुए वार्षिक शिखर सम्मेलन के दौरान पूर्ण कालिक सदस्य बनाया गया। यह कार्यक्रम बीते सप्ताह ही समाप्त हुआ है। इस तरह अब एससीओ के सदस्यों की संख्या आठ हो गई है। इस समूह में अब चीन, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, रूस, तजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, भारत और पाकिस्तान शामिल हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending