Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

यह चोर क्रूज कार से करता था खतरनाक चोरियां, कई अमीरों को बनाया अपना निशाना

Published

on

Loading

 क्रूज कार चोर गिरोह की हुई गिरफ्तारी, पुलिस ने गिरोह को नई दिल्ली में धर दबोचा

नई दिल्ली। पुलिस ने एक क्रूज कार चोर गैंग का भंडाफोड़ किया है। जो चोरी की वारदातों को अपने साथियों के साथ क्रूज कार में सवार होकर अंजाम देता था। यही नहीं ये गैंग चोरी के लिए हाइटेक तरीके इस्तेमाल करता था।  पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक़, इनमें से एक चोर हाथों में दस्ताने, व टोर्च लेकर जब फ्लैट में चोरी करने घुसता था तब बाकी के दो अन्य चोर बाहर पहरा दे रहे होते थे।

बता दें, कि यह चोर गैंग सिर्फ बड़े-बड़े मंत्रियों, नेताओं और कारोबारियों को ही अपना निशाना बनाते थे।

पुलिस ने आरोपितों की पहचान सिद्धार्थ मल्होत्रा(27), जीतेंद्र यादव(29) व अनुराग सिंह(24) के रूप में की है।

यह भी पढ़े- SC ने तीन तलाक पर छह महीने के लिए लगाई रोक, केंद्र को कानून बनाने का निर्देश

भारी सामानों की करते थे डकैती-

पुलिस ने इस गिरोह से क्रूज कार के अलावा दसताने, टोर्च, 11 सोने की चेन, 4 अंगूठी, 8 जोड़ी इयररिंग, और 2 चूड़ी के अलावा 200 डॉलर, दो अन्य देशों की करेंसी समेत कई इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बरामद किया है।

पुलिस को विश्वास है कि इस गैंग की गिरफ्तारी से 18 अन्य चोरी की वारदातों का खुलासा भी जल्द होगा।

 

ऑफ़बीट

मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश

Published

on

By

Loading

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।

क्या है पूरा मामला?

एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।

परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।

जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।

Continue Reading

Trending