Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

यह दूसरी हरितक्रांति के सूत्रपात का वक्त : राहुल

Published

on

Loading

जयपुर, 9 जनवरी (आईएएनएस)| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को किसानों से कहा कि दूसरी हरित क्रांति का सूत्रपात करने का वक्त आ गया है और लोकसभा चुनाव के बाद सत्ता में आने पर वह ऐसा जरूर करेंगे। राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के अभियान का आगाज करते यहां एक किसान रैली में उन्होंने इस बात की घोषणा की। रैली में उन्होंने एक बार फिर राफेल विमान सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।

उन्होंने एलान किया कि कांग्रेस सरकार प्रदेश में किसानों के खेतों के पास खाद्य-प्रसंस्करण इकाइयां लगाएंगी।

राहुल गांधी ने कहा, “हमारा मकसद अपनी फसलों को दुनियाभर से जोड़ना है। इस दिशा में हमें नई रणनीति की जरूरत है। इसलिए दूसरी हरित क्रांति लाने की आवश्यकता है।”

उन्होंने कहा, “सचमुच कांग्रेस यह कार्य करेगी। हमने खेतों के पास खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां लगाने का फैसला लिया है, जहां किसान अपनी फसल लगाते हैं।”

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने पहले ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट से इस संबंध में बात की है।

उन्होंने कहा कि मोदी को देश के किसानों का कर्ज माफ करना होगा या नहीं तो कांग्रेस सत्ता में आने पर यह काम करेगी।

गांधी ने एक बार फिर कहा कि कर्जमाफी से किसानों की समस्या का समाधान नहीं होगा, लेकिन यह गरीब किसानों की मदद के लिए पहला कदम है। उन्होंने कहा, “हम किसानों को नई प्रौद्योगिकी से मदद करेंगे।”

कांग्रेस अध्यक्ष ने राजस्थान के किसानों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाकर मोदी को अपनी ताकत दिखाई।

क्रिकेट की भाषा का इस्तेमाल करते हुए उन्होंने कहा, “विधानसभा चुनावों में मोदी ने किसानों की शक्ति देख ली। अब वक्त आ गया है जब भारत के किसान और युवाओं को बिना डरे आगे बढ़कर छक्का लगाना चाहिए।”

उन्होंने कहा, “सही मायने में पिछले साढ़े चार साल में वादे करने के बाद मोदी पीछे हट रहे हैं।”

राहुल ने कहा, “हमारे प्रधानमंत्री ने रोजगार, नौकरी, कर्जमाफी के वादे किए, लेकिन उनकी बैटिंग (वादे पूरे करने) की जब बारी आई तो वह डर गए और पीछे हट गए।”

उन्होंने कहा, “मोदी ने नौकरियों का वादा किया, लेकिन बदले में नोटबंदी और जीएसटी लाए जिनसे छोट-छोटे व्यवसाय प्रभावित हुए और किसानों को नुकसान हुआ।”

उन्होंने कहा, “फिर उन्होंने हमारा पैसा अपने मित्र (राफेल सौदा में) को दे दिया।”

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी 56 इंज का सीना होने का दावा करते हैं, लेकिन उनमें एक मिनट के लिए भी लोकसभा आने का साहस नहीं है। उन्होंने कहा, “वह पंजाब विश्वविद्यालय चले गए और उनकी मंत्री निर्मला सीतारमण ढाई घंटे तक बोली।”

उन्होंने कहा, “चौकीदार ने चोरी की और चौकीदार डर से भाग गया।”

उन्होंने नारा लगाते हुए कहा, “चौकीदार चोर है।” इसपर भीड़ में शामिल लोगों ने भी उनके नारे को दोहराया।

उन्होंने लोगों से अपने दुख-दर्द राजस्थान में कांग्रेस के मंत्रियों से साझा करने को कहा। उन्होंने कहा, “हमें अपने मन की बात बताइए। हम अपने मन की बात नहीं बताएंगे, लेकिन आपका सुझाव सुनेंगे।”

उन्होंने राजस्थान के मंत्रियों को चेतावनी देते हुए कहा कि उनके खिलाफ कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए।

उन्होंने कहा, “मेरी पहली प्राथमिकता यहां के लोग हैं उसके बाद पार्टी के कार्यकर्ता आते हैं। ”

 

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending