IANS News
यात्री कार की बिक्री फरवरी में 3.7 फीसदी बढ़ी : सियाम
नई दिल्ली, 12 मार्च (आईएएनएस)| देश में यात्री कारों की बिक्री में इस साल फरवरी में 3.7 फीसदी का इजाफा हुआ है। उद्योग संगठन की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों में यात्री कारों की बिक्री में बढ़ोतरी दर्शायी गई है। सोयायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम) ने बताया कि फरवरी 2018 में 17,9122 यात्री कारों की बिक्री हुई जबकि पिछले साल फरवरी 2017 में 1,72,737 कारों की बिक्री हुई थी।
वहीं, युटिलिटी वीकल्स यानी मालवाहक वाहनों की बिक्री में पिछले महीने 21.82 फीसदी का इजाफा हुआ और कुल 80,254 वाहनों की बिक्री हुई जबकि वैन की बिक्री 5.36 फीसदी घटकर 15,953 रह गई।
उद्योग संगठन के आंकड़ों के मुताबिक, कुल मिलाकर घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री में फरवरी के दौरान 7.77 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई और कुल 2,75,329 घरेलू यात्री वाहन फरवरी में बिके जबकि पिछले साल फरवरी में 2,55,470 वाहन बिके थे।
वाणिज्यिक वाहनों का सेगमेंट आर्थिक गतिविधियों का संकेतक होता है जिसमें 31.13 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 87,777 वाहनों की बिक्री दर्ज की गई।
तिपहिया वाहनों की बिक्री फरवरी में पिछले साल के मुकाबले 76.67 फीसदी बढ़कर 62,463 हो गई।
इसके अलावा, फरवरी में कुल 16,85,814 दोपहिया वाहन बिके जिनमें स्कूटर, मोटरसाइकिल और मोपेड शामिल हैं और यह पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 23.77 फीसदी अधिक है।
भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर में फरवरी के दौरान वाहनों की बिक्री में 22.77 फीसदी का इजाफा हुआ और सभी सेगमेंट व केटेगरी को मिलाकर कुल 21,11,383 वाहन फरवरी में बिके।
इसके अतिरिक्त सभी केटेगरी में वाहनों का कुल निर्यात 26.04 फीसदी बढ़कर 3,58,001 हो गया।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल1 day ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल1 day ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
नेशनल1 day ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल1 day ago
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला
-
नेशनल1 day ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
सीएम योगी की पहल पर आयोग का फैसला, एक ही दिन होगी पीसीएस (प्रा.) परीक्षा