Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

यामाहा की एफजेड 25 को मिला इंडिया डिजायन मार्क अवार्ड

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 19 अप्रैल (आईएएनएस)| इंडिया यामाहा मोटर (आईवाईएम) प्रा लि को इंडियन डिजाइन काउंसिल की ओर से प्रतिष्ठित इंडिया डिजाइन मार्क (आईमार्क) पुरस्कार मिला है।

यह सम्मान यामाहा की पावरफुल, मिड-क्लास, स्ट्रीट फाइटर मोटरसाइकिल एफजेड 25 को इसकी इंजीनियरिंग और डिजाइन के लिए दिया गया है। कंपनी ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि 2012 से यामाहा की डिजाइन फिलॉसफी ने अपने विस्तृत रेंज पर सम्मान हासिल किया है। 2012 में वाईजेडएफ आर-15 को, 2013 में सिग्नस रे को, 2014 में सिग्नस रे जेड को, 2015 में सिग्नस अल्फा और एफजेड को, 2016 में यामाहा फैशिनों व सैल्यूटो 125 को, तथा 2017 में सिग्नस रे जेडआर और वाईआरएफ आर3 को मिले सम्मान के बाद इस साल एफजेड 25 को यह प्रमाणपत्र मिला है।

यामाहा मोटर इंडिया सेल्स प्रा. लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) रॉय कुरियन ने कहा, उद्योग जगत के इस सर्वाधिक प्रतिष्ठित सम्मान ‘इंडिया डिजाइन मार्क’ को पाने को लेकर यामाहा उत्साहित है। हम हमेशा अपने ग्राहकों को सर्वाधिक इनोवेटिव और स्टाइलिश प्रोडक्ट देने के लिए तत्पर रहते हैं और इस सम्मान ने अपने ग्राहकों को डिजाइन, स्टाइल और सहूलियत में सर्वश्रेष्ठ के साथ उनके दिलों को जीत लेने वाले शानदार उत्पाद देने के यामाहा के उत्साह को और बढ़ा दिया है।

इंडिया डिजाइन काउंसिल औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधीन गठित भारत सरकार की एक स्वायत्त इकाई है। यह मल्टी डिसिप्लिनरी डिजाइन के लिए राष्ट्रीय रणनीतिक इकाई है और भारत को एक डिजाइन सक्षम राष्ट्र बनाने के लिए डिजाइन को प्रोत्साहित करने के कार्यो से जुड़ा है। इंडिया डिजाइन काउंसिल देश में डिजाइन की दिशा में हो रहे कार्य की अगुआई करता है और विभिन्न सरकारी एजेंसियों, डिजाइन समुदाय, उद्योग और शिक्षण संस्थानों के साथ मिलकर कारोबार, समाज व जनसेवाओं में डिजाइन को प्रोत्साहित करने और डिजाइन में उत्कृष्टता का विकास करने की दिशा मंे काम कर रहा है।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending