Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

यामाहा फैसिनो मिस दिवा 2018 की खोज शुरू

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 18 जून (आईएएनएस)| विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिताओं के लिए प्रतिभागियों को चुनने के लिए हर साल आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता ‘यामाहा फैसिनो मिस दिवा 2018’ के लिए अगली सौंदर्य की देवी की खोज शुरू हो गई है। फैशन की दुनिया में नई प्रतिभाओं को मंच देने वाली यामाहा फैसिनो मिस दिवा की शुरुआत 2013 में इंडिया यामाहा मोटर (आईवाईएम) प्रा. लि. ने की थी। कंपनी ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी और कहा कि 2014 से यामाहा टाइटल स्पॉन्सर के रूप में इस प्रतियोगिता से जुड़ी हुई है। इस प्रतियोगिता के लिए बहुप्रतीक्षित ऑडिशनों की शुरुआत 24 जून, 2018 से देश के अलग-अलग शहरों में होने जा रही है। ऑडिशन में फैशन उद्योग की प्रतिष्ठित हस्तियां बतौर जज प्रस्तुति, सौंदर्य और फैशन से जुड़ी सामान्य समझ के आधार पर प्रतिभाओं को शॉर्टलिस्ट करेंगी।

बयान में कहा गया कि शुरुआती राउंड में रैम्प वॉक, प्रजेंटेशन एंड ग्रूमिंग, कम्युनिकेशन स्किल आदि जैसे कई मानकों पर प्रतिभागियों को परखा जाएगा। ऑडिशन और चयन का फाइनल राउंड मुंबई में होगा और उसके बाद विभिन्न शहरों में जाने का मौका मिलेगा। फाइनल में चुने गए सभी प्रतिभागियों को जाने-माने विशेषज्ञों से ग्रूमिंग और ट्रेनिंग का अवसर दिया जाएगा।

यामाहा मोटर इंडिया सेल्स प्रा. लि. के उपाध्यक्ष (बिक्री और विपणन) रॉय कुरियन ने कहा, यामाहा खुशी और उत्साह के साथ यामाहा फैसिनो मिस दिवा के पांचवें संस्करण की शुरुआत की घोषणा करती है। यामाहा की इस पहल के जरिये हमारा लक्ष्य उन महिलाओं को सम्मान और समर्थन देना है जो दुनियाभर में देश का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं।

उन्होंने बताया कि पूर्व में आशा भट्ट और श्रीनिधि शेट्टी ने भारत का प्रतिनिधित्व किया था और मिस सुप्रानेशनल का अंतर्राष्ट्रीय खिताब क्रमश: 2014 और 2016 में जीता था। कई अन्य प्रतिभागियों और खिताब विजेताओं ने भी मनोरंजन और फैशन उद्योग में शानदार असाइनमेंट के जरिये बेंचमार्क स्थापित किया है।

बयान में कहा गया कि फैशन को कैरियर के रूप में चुनने को लेकर अब भी भारतीय महिलाएं बहुत सक्रिय नहीं हैं। यामाहा ने युवा प्रतिभाओं को फैशन को बतौर कैरियर चुनने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सौंदर्य प्रतियोगिता को टाइटल स्पॉन्सर के रूप में समर्थन देने की जरूरत महसूस की। इसके साथ-साथ, स्कूटर की दुनिया में नया ट्रेंड बनाते हुए कंपनी स्कूटर खरीदने वालों को फैशन की संस्कृति से भी जोड़ेगी।

Continue Reading

नेशनल

क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?

Published

on

Loading

नई दिल्ली। राहुल गांधी के पास ब्रिटेन की भी नागरिकता है और इसलिए उनकी भारतीय नागरिकता रद्द कर दी जानी चाहिए.’ एस विग्नेश शिशिर ने यह दावा करते हुए एक जनहित याचिका दायर की है, जिस पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को फैसला करने का निर्देश दिया. इस दौरान केंद्र सरकार की तरफ से पेश डिप्टी सॉलिसिटर जनरल ने कहा, ‘याचिकाकर्ता की तरफ से कुछ दस्तावेज गृह मंत्रालय को मिले हैं और वह इस पर विचार कर रहा है कि राहुल गांधी की नागरिकता रद्द की जानी चाहिए या नहीं.’

जस्टिस एआर मसूदी और सुभाष विद्यार्थी की डिविजन बेंच ने अपर सॉलिसिटर जनरल एसबी पांडेय को निर्देश दिया कि वो तीन हफ्ते के अंदर इस बारे में गृह मंत्रालय से निर्देश प्राप्त करें और अगली तारीख पर इसका जवाब पेश करें. इस मामले की सुनवाई अब 19 दिसबंर को रखी गई है.

मामले की पूरी जानकारी

राहुल गांधी की नागरिकता से जुड़ा विवाद तब शुरू हुआ जब लखनऊ हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई, जिसमें आरोप लगाया गया कि राहुल गांधी के पास ब्रिटिश नागरिकता है। याचिकाकर्ता एस विग्नेश शिशिर ने दावा किया कि उन्होंने गहन जांच के बाद यह निष्कर्ष निकाला है कि राहुल गांधी के पास यूके की नागरिकता है। शिशिर ने यह भी कहा कि उनके पास कुछ गोपनीय जानकारी है, जिससे यह साबित होता है कि राहुल गांधी का विदेशी नागरिकता प्राप्त करना कानून के तहत भारतीय नागरिकता को रद्द करने का कारण हो सकता है।

पहले इस मामले में शिशिर की याचिका को जुलाई 2024 में खारिज कर दिया गया था, लेकिन इसके बाद शिशिर ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के पास शिकायत की थी, जिसमें कोई एक्शन नहीं लिया गया। फिर से इस मामले को अदालत में लाया गया और अब गृह मंत्रालय से राहुल गांधी की नागरिकता पर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

Continue Reading

Trending