Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

याया टुरे बने अफ्रीकन प्लेयर ऑफ द ईयर

Published

on

Loading

अबूजा| मैनचेस्टर सिटी के लिए पेशेवर फुटबाल खेलने वाले याया टुरे को 2014 के अफ्रीकन प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कार के लिए चुना गया है। टुरे इससे पहले लगातार तीन बार यह सम्मान हासिल कर चुके हैं। इस तरह वह लगातार चार बार यह सम्मान हासिल करने वाले पहले अफ्रीकी खिलाड़ी बन गए।

आइवरी कोस्ट के इस दिग्गज खिलाड़ी ने सम्मान की दौड़ में बोरूसिया डार्टमंड के लिए खेलने वाले स्ट्राइकर पिएरे एमेरिक अवुबामेयांग तथा नाइजीरिया के गोलकीपर विसेंट इनयेमा को पीछे छोड़ा। टुरे के टीम में रहते हुए मैनचेस्टर सिटी ने बीते सत्र में इंग्लिश प्रीमियर लीग खिताब जीता था और इसके अलावा वह 2014 विश्व कप में हिस्सा लेने वाल आइवरी कोस्ट की टीम के अहम किरदार थे।

टुरे ने अफ्रीका का यह प्रतिष्ठित पुरस्कार पहली बार 2011 में जीता था। इस पुरस्कार के लिए अफ्रीका फुटबाल परिसंघ के 54 सदस्यों के कोच, तकनीकी निदेशक मतदान करते हैं।

Continue Reading

खेल-कूद

महानतम मुक्केबाजों में शुमार माइक टाइसन को यूट्यूबर जेक पॉल के हाथों से मिली हार

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दुनिया के महानतम मुक्केबाजों में शुमार माइक टाइसन को शनिवार को हाई प्रोफाइल फाइट में यूट्यूबर जेक पॉल के हाथों हार मिली। टाइसन 19 साल बाद दिग्गज और प्रोफेशनल बॉक्सर मुकाबला खेलते उतरे थे। वहीं 27 साल के जेक पॉल यूट्यूबर और इन्फलूएंसर हैं जो अब पेशेवर मुक्केबाज बन गए हैं।

टाइसन और पॉल के बीच यह फाइट 8 राउंड तक चला था। टाइसन ने पहला राउंड 10-9 से अपने नाम किया। दूसरे राउंड में वह 10-9 से जीते। तीसरा राउंड पॉल ने 10-9 से अपने नाम किया। चौथे राउंड के स्कोर बराबरी पर था। इसके बाद सभी राउंड पॉल ने अपने नाम किए। मैच जीतने के बाद पॉल ने टाइसन के सामने झुक कर उनका सम्मान भी किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाइसन को यह फाइट खेलने के लिए 20 मिलियन डॉलर (एक अरब 68 करोड़ रुपए) दिए गए हैं। यानी मैच हारने के बावजूद भी टाइसन को लगभग एक अरब रुपए मिलेंगे।

माइक टाइसन ने अपनी पारंपरिक गाने और ड्रेस के साथ ली एंट्री

उन्होंने अपनी एंट्री फिल कोलिन्स के “इन द एयर टुनाइट” गाने के साथ की। इसके बाद टायसन अपनी पारंपरिक काली पोंचो पहने हुए आए। वे बैकग्राउंड में “वी डोंट गिव ए एफ.” गाना बजाते हुए रिंग में पहुंचे। मैच की शुरुआत रेफरी मार्क कैलो-ओय द्वारा पारंपरिक घोषणाओं के साथ हुई। पॉल ने ब्लू कॉर्नर से शुरुआत की और टायसन ने रेड कॉर्नर से। इस मुकाबले को जज के एकतरफ फैसले के कारण जेक पॉल ने जीत लिया। पॉल ने टायसन पर जीत दर्ज की, क्योंकि जजों ने मुकाबले में उनके पक्ष में 80-72, 79-73, 79-73 अंक दिए।

 

Continue Reading

Trending