Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

युआन में गिरावट जारी

Published

on

Loading

बीजिंग| चीन की मुद्रा युआन (रेनमिनबी) में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी रही। चीन के केंद्रीय बैंक द्वारा युआन की केंद्रीय समतुल्यता दर निर्धारित करने की प्रणाली में बदलाव करने के बाद मुद्रा में गिरावट चल रही है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने चाइना फॉरेन एक्सचेंज ट्रेडिंग सिस्टम के हवाले से कहा कि केंद्रीय समतुल्यता दर 704 आधार अंक यानी 1.1 फीसदी घटकर प्रति डॉलर 6.401 युआन रह गया।

मंगलवार को केंद्रीय बैंक ने विनिमय दर तय करने की प्रणाली में बदलाव किया था, ताकि डॉलर और युआन की विनिमय दर से संबंधित बाजार के घटनाक्रमों को केंद्रीय समतुल्यता दर बेहतर तरीके से परिलक्षित कर सके।

इसकी वजह से जारी गिरावट से युआन अक्टूबर 2012 के बाद निचले स्तर पर पहुंच गया है।

मंगलवार को इसमें 1,136 आधार अंकों की गिरावट हुई। बुधवार को यह 1,008 आधार अंकों की गिरावट के साथ 6.3306 पर बंद हुआ था।

पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना के अर्थशास्त्री मा जुन ने बुधवार को कहा कि इस गिरावट को रोकने में केंद्रीय बैंक पूरी तरह समर्थ है। वह विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सीधे हस्तक्षेप कर बिकवाली की भेड़ चाल को थाम सकता है।

चीन के विदेशी मुद्रा विनिमय हाजिर बाजार में युआन किसी भी एक दिन में केंद्रीय समतुल्यता दर से दो फीसदी कमजोर या मजबूत हो सकता है।

 

अन्तर्राष्ट्रीय

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल

Published

on

Loading

बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये

सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ

इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.

 

Continue Reading

Trending