Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

युवक के मुंडन के दौरान मूकदर्शक रहे 3 पुलिसकर्मी निलंबित

Published

on

उत्तर प्रदेश, पुलिसकर्मी निलंबित, पुलिसकर्मियों, शाहजहांपुर

Loading

लखनऊ | उत्तर प्रदेश में एक युवक का जबरन मुंडन करा दिया गया, और इस घटना के मूकदर्शक रहे तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। युवक का मुंडन सिर्फ इसलिए कराया गया, क्योंकि वह अपनी महिला मित्र के साथ बैठा हुआ था। एक अधिकारी ने शनिवार को कहा कि यह घटना 22 मार्च को शाहजहांपुर में घटी थी। शुक्रवार को घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसके बाद सरकार को कार्रवाई के लिए मजबूर होना पड़ा।

उत्तर प्रदेश, पुलिसकर्मी निलंबित, पुलिसकर्मियों, शाहजहांपुर

वीडियो में युवक अपने आसपास खड़े पुलिसकर्मियों से आग्रह करता नजर आ रहा है कि उसने कुछ भी गलत नहीं किया और वह केवल अपनी महिला मित्र के साथ बैठा था।

अधिकारी ने कहा, “एक युवा जोड़ा एक सार्वजनिक स्थान पर बैठा था। तभी कुछ स्थानीय लोगों ने युवक का सिर मूंडने का आदेश दिया। घटनास्थल पर तीन पुलिसकर्मी – सुहैल, लायक और सोनू मौजूद थे, लेकिन उन्होंने भीड़ को नहीं रोका। जब मामला थाना प्रभारी (एचएचओ) के सामने लाया गया तो उन्होंने भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।”

पुलिस अधीक्षक के.बी. सिंह ने मामले की जांच का आदेश दिया है और तीनों पुलिसकर्मियों को अपने कर्तव्य का पालन न करने के लिए निलंबित कर दिया है।

गौरतलब है कि राज्य पुलिस ‘एंटी रोमियो’ अभियान के तहत इन दिनों युवा जोड़ों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही पुलिस को सार्वजनिक स्थानों पर आम सहमति से बैठे जोड़ों को परेशान न करने का निर्देश दे चुके हैं।

 

उत्तर प्रदेश

आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

Published

on

Loading

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।

विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Continue Reading

Trending