ऑफ़बीट
युवक ने अंडरवीयर में छुपाया था अजगर, पुलिस ने किया अरेस्ट
पतलून से अजगर बरामद होने पर पुलिस ने एक नौजवान को गिरफ्तार किया है। यह मामला जर्मनी के डैर्मस्टैड्ट शहर का है। गिरफ्तार किए गए शख्स की उम्र 19 साल बताई जा रही है और पुलिस को शिकायत मिली थी कि वो नशे में लोगों के साथ झगड़ा कर रहा था।
जर्मनी में पुलिस ने एक युवक की पैंट में अजीब तरीके से उभार देखने के बाद तलाशी ली और फिर उसकी पैंट से एक अजगर सांप बाहर निकाला। युवक की पैंट में सांप देखकर पुलिसवाले भी हैरान रह गए। 35 सेंटीमीटर लंबे अजगर सांप को युवक ने अपने अंडरवीयर में छिपाया हुआ था। पुलिस के मुताबिक उन्हें मंगलवार रात करीब 11 बजे कॉल आई और सडक़ पर दो लोगों के बीच झगड़े की जानकारी दी गई।
लोगों की शिकायत पर पुलिस ने उस शख्स को रोका और फिर उसकी तलाशी ली… तलाशी के बाद उसकी पैंट से निकले अजगर को देख पुलिस भी हैरान रह गई। हालांकि, उसने अपनी पैंट में अजगर को क्यों छुपाया इसकी वजह अभी तक साफ नहीं हुई है।
हालांकि उन्होंने ये अनुमान लगाया कि सांप गिरफ्तार व्यक्ति के किसी रिश्तेदार का हो सकता है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इस घटना में व्यक्ति ने पशु संरक्षण का कोई कानून तोड़ा है या नहीं।
ऑफ़बीट
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।
क्या है पूरा मामला?
एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।
परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।
जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।
-
लाइफ स्टाइल20 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल2 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश22 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद3 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल3 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी
-
खेल-कूद1 day ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज