Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

युवाओं की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं : ट्रंप

Published

on

Loading

वाशिंगटन, 30 दिसंबर (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के लिए वित्तीय सहायता नहीं देने पर बिना पुख्ता दस्तावेज के रहने वाले हजारों युवाओं की सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं होगा। ट्रंप ने शुक्रवार को ट्वीट किया, डोमोक्रेट नेताओं को बताया गया है और वे अच्छी तरह समझते हैं कि दक्षिणी सीमा पर बेहद जरूरी दीवार के बिना और भयावह सिलसिलेवार प्रवासन व आप्रवासन की हास्यास्पद लॉटरी प्रणाली आदि का अंत किए बिना डीएसीए (डेफर्ड एक्शन फॉर चाइल्डहुड अराइवल्स) नहीं हो सकता।

उन्होंने कहा, हमें किसी भी कीमत पर अपने देश की सुरक्षा करनी चाहिए।

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप की घोषणा इस बात को लेकर संदेह उत्पन्न करती है कि कैसे डेमोक्रेट और रिपिब्लकन नेता डीएसीए प्रतिभागियों की सुरक्षा के लिए साथ आएंगे, जिसके अंतर्गत करीब 80,000 लोग शामिल हैं, जो निर्वासन के जरिए बचपन में अवैध रूप से अमेरिका आए थे, क्योंकि ऐसी संभावना नहीं है कि डेमोक्रेट डीएसीए की सुरक्षा के बदले ट्रंप के सीमा पर दीवार बनाने के प्रस्ताव के लिए पर्याप्त धन देने के मसले पर सहमत होंगे।

सदन की अल्पसंख्यक नेता नैंसी पेलोसी के प्रवक्ता ड्रयू हैमिल ने शुक्रवार देर शाम ट्रंप के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि डेमोक्रेट प्रेस के जरिए बातचीत नहीं करने जा रहे हैं और बुधवार (तीन जनवरी) को होने वाली एक गंभीर वार्ता का इंतजार कर रहे हैं।

तीन जनवरी को होने वाली वार्ता में पेलोसी, सीनेट के अल्पसंख्यक नेता चक शूमर, सदन के स्पीकर पॉल रायन, सीनेट के बहुसंख्यक नेता मिच मैककोनेल और व्हाइट हाउस के स्टाफ प्रमुख जॉन केली शामिल होंगे।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

27 साल की कैरोलिन लेविट को मिली बड़ी जिम्मेदारी, डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा

Published

on

Loading

अमेरिका। डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि उनके आगामी प्रशासन में व्हाइट हाउस प्रेस सचिव की भूमिका 27 साल की कैरोलिन लेविट निभाएंगी। डोनाल्ड ट्रंप ने कैरोलिन लेविट को “स्मार्ट, सख्त और अत्यधिक कुशल संचारक” बताया और भरोसा जताया कि वह इस अहम जिम्मेदारी को अच्छे से निभाएंगी.

हाल ही में हुए चुनावों में शानदार जीत दर्ज करने वाले ट्रंप 20 जनवरी 2025 को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। लेविट, ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान में नेशनल प्रेस सेक्रेटरी थीं और इससे पहले वह ‘ट्रंप व्हाइट हाउस’ में सहायक प्रेस सचिव के रूप में सेवाएं दे चुकी हैं।

न्यू हैम्पशायर की मूल निवासी लेविट, डोनाल्ड ट्रंप के पहले राष्ट्रपति कार्यकाल में सहायक प्रेस सचिव के रूप में काम कर चुकी हैं और उनके 2024 के चुनाव अभियान में राष्ट्रीय प्रेस सचिव की भूमिका निभाई. डोनाल्ड ट्रंप ने कैरोलिन लेविट के काम की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने चुनाव अभियान के दौरान अभूतपूर्व प्रदर्शन किया और वह प्रशासन की नीतियों को जनता तक पहुंचाने में एक अहम भूमिका निभाएंगी.

कैरोलिन ने जताया ट्रंप का आभार

ट्रंप ने लेविट के नाम का अनुमोदन करते हुए कहा, ‘कैरोलिन लेविट ने मेरे ऐतिहासिक प्रचार अभियान में राष्ट्रीय प्रेस सचिव के रूप में अभूतपूर्व काम किया है और मुझे यह ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि वह व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी के रूप में काम करेंगी। कैरोलिन बुद्धिमान और दृढ़ निश्चयी हैं तथा उन्होंने साबित कर दिया है कि वह एक बहुत ही प्रभावी वक्ता हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि वह अमेरिकी लोगों तक हमारा संदेश पहुंचाने में मदद करेंगी।’ लेविट ने X पर एक पोस्ट में जवाब दिया: ‘मुझ पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद, प्रेसिडेंट ट्रंप। मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। आइए अमेरिका को मिलकर फिर से महान बनाएं।’

Continue Reading

Trending