अन्तर्राष्ट्रीय
यूनाइटेड एयरलाइंस के विमान से दंपत्ति को जबरन उतारा
वाशिंगटन | ह्यूस्टन में अमेरिकी प्रेमी जोड़े को यूनाइटेड एयरलाइंस की एक उड़ान से जबरन उतार दिया गया। प्रेमी जोड़ा शादी करने के लिए लाइबेरिया के कोस्टारिका जा रहा था। मीडिया रपट से यह जानकारी मिली। घटना यूनाइटेड एयरलाइंस की उड़ान संख्या 1737 में घटी, जो ह्यूस्टन से लाइबेरिया के कोस्टारिका जा रही थी।
ह्यूस्टन के खो टेलीविजन से पीड़ित माइक हॉल ने रविवार को कहा कि वह अपनी मंगेतर एंबर के साथ शनिवार को विमान में सवार हुए थे, जिस दौरान उनकी सीट पर एक यात्री पसरकर झपकी लेते हुए नजर आया।
हॉल ने कहा कि वे यात्री को परेशान नहीं करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने इकोनॉमी क्लास में ही आगे से तीसरी कतार की सीटों पर बैठने का फैसला किया।
उन्होंने समाचार चैनल से कहा, “हमें लगा कि इसमें किसी को परेशानी नहीं होनी चाहिए, क्योंकि हम प्रथम श्रेणी की सीट पर नहीं बैठने जा रहे थे।” उन्होंने कहा, “हम इकोनॉमी क्लास में ही अपनी सीट से कुछ कतार आगे बैठे थे।”
हॉल ने कहा कि बैठने के बाद एक फ्लाइट अटेंडेंट उनकी ओर आया और कहा कि उनके पास जिस सीट का टिकट है, वे उसपर नहीं बैठे हैं। प्रेमी जोड़े ने कहा कि हां वे अपनी सीट पर नहीं बैठे हैं और क्या उनकी सीटें अपग्रेड की जा सकती हैं, लेकिन अटेंडेंट ने कहा कि उन्हें अपनी सीटों पर ही लौटना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि फ्लाइट अटेंडेंट के कहने पर एक यूएस मार्शल विमान में आया और हमें विमान से उतरने को कहा।
दोनों यात्री बिना कोई जोर-जबरदस्ती किए मार्शल के कहे अनुसार विमान से उतर गए। हॉल ने कहा, “उन्होंने कहा कि हमने आदेशों का पालन नहीं किया और इससे बाकी यात्रियों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती थी।”
यूनाइटेड एयरलाइंस ने हालांकि दावा किया कि उन्होंने वास्तव में बार-बार एक अपग्रेडेड सीट पर बैठने की कोशिश की और उन्होंने चालक दल के निर्देशों का पालन नहीं किया।
वहीं, प्रेमी जोड़े ने रविवार सुबह एक-दूसरे विमान का टिकट लिया, लेकिन हॉल ने कहा कि अब वह यूनाइटेड एयरलाइंस के विमान से कभी यात्रा नहीं करेंगे और पूरी घटना को ‘बेहद अजीब’ करार दिया।
उल्लेखनीय है कि यूनाइटेड एयलाइंस के खिलाफ यात्रियों की शिकायतें बढ़ती ही जा रही हैं। बीते सप्ताह शिकागो से लूइसविले जा रहे विमान में ओवरबुकिंग के बाद चालक दल के सदस्यों को अपनी सीट देने से इनकार करने पर डेविड दाओ नामक यात्री को घसीटकर विमान से बाहर निकाल दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने एयरलाइंस के खिलाफ मुकदमा दायर किया है।
अन्तर्राष्ट्रीय
लाहौर में प्रदूषण ने तोड़े सारे रिकार्ड, 1900 तक पहुंचा AQI, स्कूल बंद
नई दिल्ली। पड़ोसी देश पाकिस्तान में प्रदूषण ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। पाकिस्तान के लाहौर शहर का AQI 1900 पहुंच गया है जो शहर में अब तक का सबसे ज्यादा एक्यूआई है। प्रांतीय सरकार और स्विस समूह IQAir द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को पाकिस्तान-भारत सीमा के पास अब तक का सबसे अधिक प्रदूषण दर्ज किया गया। इसी के साथ लाहौर रविवार को दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की रियल टाइम सूची में पहले नंबर पर पहुंच गया।
बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए लाहौर में आपातकाल जैसा माहौल है। वायु की खतरनाक गुणवत्ता को देखते हुए लाहौर प्रशासन ने वर्क फ्रॉम होम करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही विभिन्न शहरों में प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने की घोषणा की गई है। वहीं पंजाब की वरिष्ठ मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा है कि, सरकार ने माता-पिता को यह सुनिश्चित करने की सलाह देते हुए प्राथमिक विद्यालयों को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया है कि बच्चे मास्क पहनें, क्योंकि शहर में धुंध की मोटी चादर छाई हुई है। उन्होंने कहा कि वाहन प्रदूषण को कम करने के लिए 50 प्रतिशत कार्यालय कर्मचारी घर से काम करेंगे।
मरियम औरंगजेब ने आगे कहा है कि पिछले एक सप्ताह से भारत से हवा की दिशा लाहौर की ओर हो गई है और इस वजह से धुंध बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि इस तरह की हवाएं अमृतसर और चंडीगढ़ से आ रही हैं और इस वजह से लाहौर में AQI लगातार बिगड़ता जा रहा है।
मरियम ने कहा है कि अगर हालत और खराब हुए तो शहर में उद्योगों को बंद कर दिया जाएगा। यहां तक कि पराली जलाने वाले किसानों को गिरफ्तार किया जाएगा। कुछ इसी तरह की कार्रवाई भारत की हरियाणा और पंजाब सरकार भी कर रही है, जहां पराली जलाने को लेकर बड़ी संख्या में किसानों पर मुकदमे दर्ज हुए हैं।
-
लाइफ स्टाइल22 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल5 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद6 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद3 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
नेशनल6 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी
-
खेल-कूद1 day ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज