Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

यूनाइटेड एयरलाइंस के विमान से दंपत्ति को जबरन उतारा

Published

on

यूनाइटेड एयरलाइंस, अमेरिकी प्रेमी, यूनाइटेड एयरलाइंस, समाचार चैनल, नामक यात्री

Loading

वाशिंगटन | ह्यूस्टन में अमेरिकी प्रेमी जोड़े को यूनाइटेड एयरलाइंस की एक उड़ान से जबरन उतार दिया गया। प्रेमी जोड़ा शादी करने के लिए लाइबेरिया के कोस्टारिका जा रहा था। मीडिया रपट से यह जानकारी मिली। घटना यूनाइटेड एयरलाइंस की उड़ान संख्या 1737 में घटी, जो ह्यूस्टन से लाइबेरिया के कोस्टारिका जा रही थी।

ह्यूस्टन के खो टेलीविजन से पीड़ित माइक हॉल ने रविवार को कहा कि वह अपनी मंगेतर एंबर के साथ शनिवार को विमान में सवार हुए थे, जिस दौरान उनकी सीट पर एक यात्री पसरकर झपकी लेते हुए नजर आया।

हॉल ने कहा कि वे यात्री को परेशान नहीं करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने इकोनॉमी क्लास में ही आगे से तीसरी कतार की सीटों पर बैठने का फैसला किया।

उन्होंने समाचार चैनल से कहा, “हमें लगा कि इसमें किसी को परेशानी नहीं होनी चाहिए, क्योंकि हम प्रथम श्रेणी की सीट पर नहीं बैठने जा रहे थे।” उन्होंने कहा, “हम इकोनॉमी क्लास में ही अपनी सीट से कुछ कतार आगे बैठे थे।”

हॉल ने कहा कि बैठने के बाद एक फ्लाइट अटेंडेंट उनकी ओर आया और कहा कि उनके पास जिस सीट का टिकट है, वे उसपर नहीं बैठे हैं। प्रेमी जोड़े ने कहा कि हां वे अपनी सीट पर नहीं बैठे हैं और क्या उनकी सीटें अपग्रेड की जा सकती हैं, लेकिन अटेंडेंट ने कहा कि उन्हें अपनी सीटों पर ही लौटना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि फ्लाइट अटेंडेंट के कहने पर एक यूएस मार्शल विमान में आया और हमें विमान से उतरने को कहा।

दोनों यात्री बिना कोई जोर-जबरदस्ती किए मार्शल के कहे अनुसार विमान से उतर गए। हॉल ने कहा, “उन्होंने कहा कि हमने आदेशों का पालन नहीं किया और इससे बाकी यात्रियों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती थी।”

यूनाइटेड एयरलाइंस ने हालांकि दावा किया कि उन्होंने वास्तव में बार-बार एक अपग्रेडेड सीट पर बैठने की कोशिश की और उन्होंने चालक दल के निर्देशों का पालन नहीं किया।

वहीं, प्रेमी जोड़े ने रविवार सुबह एक-दूसरे विमान का टिकट लिया, लेकिन हॉल ने कहा कि अब वह यूनाइटेड एयरलाइंस के विमान से कभी यात्रा नहीं करेंगे और पूरी घटना को ‘बेहद अजीब’ करार दिया।

उल्लेखनीय है कि यूनाइटेड एयलाइंस के खिलाफ यात्रियों की शिकायतें बढ़ती ही जा रही हैं। बीते सप्ताह शिकागो से लूइसविले जा रहे विमान में ओवरबुकिंग के बाद चालक दल के सदस्यों को अपनी सीट देने से इनकार करने पर डेविड दाओ नामक यात्री को घसीटकर विमान से बाहर निकाल दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने एयरलाइंस के खिलाफ मुकदमा दायर किया है।

 

अन्तर्राष्ट्रीय

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल

Published

on

Loading

बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये

सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ

इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.

 

Continue Reading

Trending