Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

यूपी का मुख्यमंत्री तय करने में पूर्वाचल रहेगा किंग मेकर : लौटन राम

Published

on

राष्ट्रीय निषाद संघ, एनएएफ, उप्र का मुख्यमंत्री, विधानसभा, विधानसभा चुनाव-2017, उत्तर प्रदेश

Loading

राष्ट्रीय निषाद संघ, एनएएफ, उप्र का मुख्यमंत्री, विधानसभा, विधानसभा चुनाव-2017, उत्तर प्रदेशलखनऊ । राष्ट्रीय निषाद संघ (एनएएफ) के सचिव चौधरी लौटन राम निषाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में किसी दल की सरकार बने व कोई मुख्यमंत्री हो, उसमें पूर्वाचल की भूमिका महत्वपूर्ण होती है।

पूर्वाचल में 171 विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जिनके चुनाव परिणाम में बदलाव लाने में निषाद, बिंद, केवट, राजभर, चौहान, कुशवाहा, मौर्य आदि अतिपिछड़ी जातियों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है।

उन्होंने कहा, “2007 में मायावती को पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का अवसर पूर्वाचल ने ही दिया था जहां से बसपा को 102 सीटें मिली थीं और अतिपिछड़ों ने बसपा का साथ दिया था। बसपा के कुशासन से नाराज अतिपिछड़ों ने 2012 में सपा को 106 सीटें देकर सपा को पूर्ण बहुमत से जिताया। सपा, बसपा, भाजपा की सरकारों को बनाने में पूर्वाचल व इस क्षेत्र के अतिपिछड़ों की अहम भूमिका रहती है।”

निषाद ने एक बयान में कहा कि पूर्वाचल की 171 विधानसभा क्षेत्रों में से 85-90 विधानसभा क्षेत्रों में निषाद (मल्लाह, केवट, बिंद) निर्णायक है और कुर्मी भी 55-60 क्षेत्रों में निर्णायक है। चौहान, राजभर जहां 40-45 विधानसभा क्षेत्रों में निर्णायक स्थिति में हैं वहीं मौर्य/कुशवाहा-22-25 विधानसभा क्षेत्रों में निर्णायक हैं।

उन्होंने कहा, “विधानसभा चुनाव 2017 में भी अतिपिछड़ों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी और जो दल लगभग सात प्रतिशत अतिपिछड़ों को अपने पाले में करने में सफल होगा, वहीं उत्तर प्रदेश में सबसे बड़े दल के रूप में उभर कर आएगा।” विधानसभा चुनाव-2017 में निषाद (मल्लाह, केवट, बिंद), राजभर व चौहान ही राजनीतिक दलों के भाग्य का फैसला करेंगे।

 

उत्तर प्रदेश

आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

Published

on

Loading

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।

विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Continue Reading

Trending