प्रादेशिक
यूपी कैबिनेट बैठक : दो और फिल्में टैक्स फ्री
लखनऊ। उत्तर प्रदेश कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को शाकिर खान निर्देशित ‘इश्क के परिंदे’ और विनोद कापड़ी निर्देशित ‘मिस टनकपुर हाजिर हो’ फिल्म कर मुक्त किए जाने पर मुहर लग गई। इसके अलावा प्रदेश सरकार ने मंत्रियों को इंटरनेट तथा ब्रांड बैंड की सुविधा देने का फैसला लिया है। सरकार की ओर से एक बयान जारी कर बैठक में लिए गए इन फैसलों की जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में ये निर्णय लिए गए।
बैठक में रामपुर में कैमरी मंडी के लिए सिंचाई विभाग की जमीन देने के साथ ही प्रदेश के 14 जिलों में 46 जगहों पर खनिज चौकी बनाने पर सहमति बनी। इसके अलावा, सूबे में अब इंस्पेक्टर, दरोगा और सिपाही की स्थानांतरण पॉलिसी में संशोधन की मंजूरी के साथ पीएसी अधीनस्थ सेवा नियमावली प्रख्यापन का प्रस्ताव मंजूर किया गया।
कन्नौज में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर मंडी बनेगी। इसके साथ ही लखनऊ के सरोजनी नगर को नई तहसील बनाए जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल गई। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने सोमवार को ही कबीर खान निर्देशित ‘बजरंगी भाईजान’ को राज्य में कर मुक्त करने की घोषणा की थी।
यूपी कैबिनेट के फैसले
– कृषि भूमि के अधिग्रहण की अधिकतम सीमा जनपद के कुल बुआई क्षेत्रफल के 5 प्रतिशत की सीमा तक रखे जाने का निर्णय
– जनपद लखनऊ में सरोजनीनगर को तहसील बनाने का निर्णय
– सभी प्रकार के खाद्य तेल, काली मिर्च, छुहारा, बादाम, किशमिश, काजू, राजमा, चेरी, मशरूम को विनिर्दिष्ट कृषि उत्पादों की अनुसूची में शामिल करने का फैसला
– आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के किनारे विशिष्ट मण्डी स्थल की स्थापना हेतु जनपद कन्नौज की ग्राम सभा अलीपुर अहाना की 14.3460 हे0 भूमि मण्डी परिषद को देने का निर्णय
– हिन्दी फिल्म ‘इश्क के परिन्दे’ को मनोरंजन कर से छूट प्रदान करने का निर्णय
– हिन्दी फिल्म ‘मिस टनकपुर हाजिर हो’ को मनोरंजन कर से छूट प्रदान करने का निर्णय
– अराजपत्रित पुलिस कर्मियों को उनकी सेवा निवृत्ति की 02 वर्ष की समयावधि के अंतर्गत गृह जनपद के समीपवर्ती जनपदों में नियुक्त करने के लिए 7 जून, 2014 के शासनादेश में संशोधन का प्रस्ताव अनुमोदित
– उप्र कोर रोड नेटवर्क डेवलपमेन्ट परियोजना के अन्तर्गत विश्व बैंक से वित्त पोषण अनुमोदित
– खाद्य सुरक्षा अधिकारी संवर्ग की वेतन विसंगति के प्रकरण पर मुख्य सचिव समिति की संस्तुतियां अनुमोदित
– राज्य सम्पत्ति विभाग के स्वागती संवर्ग की वेतन विसंगति/संवर्ग पुनर्गठन तथा विभाग के वाहन चालकों को अनुमन्य विशेष भत्ता के पुनरीक्षण के लिए मुख्य सचिव समिति की संस्तुतियां अनुमोदित
– मंत्रिगण/राज्य मंत्रिगण/उप मंत्रिगण के लखनऊ स्थित शासकीय आवास पर स्थापित लैण्डलाइन दूरभाषों पर इण्टरनेट ब्राडबैण्ड की सुविधा देने का निर्णय
– उच्च न्यायालय, लखनऊ खंडपीठ के ट्रांजिट हॉस्टल गेस्ट हाउस के प्रथम तल पर सुधार/जीर्णोद्धार का कार्य अनुमोदित
– जनपद औरैया के दिबियापुर में विकसित की जा रही प्लास्टिक सिटी परियोजना में उद्यमियों को सुविधाएं एवं रियायतें उपलब्ध कराए जाने के प्रस्ताव अनुमोदित
– पतंग में प्रयोग हेतु बांस की तीली (फट्टी) को उ0प्र0 मूल्य संवर्धित कर अधिनियम 2008 की करमुक्त वस्तुओं की अनुसूची में रखे जाने का निर्णय
– उप्र संगीत नाटक अकादमी तथा कथक केन्द्र के कार्मिकों की अधिवर्षता आयु 58 वर्ष से बढ़ाकर 60 वर्ष किए जाने का निर्णय
उत्तर प्रदेश
आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।
विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
-
लाइफ स्टाइल6 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म3 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल12 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश8 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद12 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा