IANS News
यूपी में सपा-बसपा की 23 साल की दुश्मनी दोस्ती में बदली
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लोकसभा की दो सीटों- फूलपुर और गोरखपुर में 11 मार्च को होने वाले उपचुनाव में भाजपा को हराने के लिए बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) ने रविवार को अपनी प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवारों को समर्थन देने की घोषणा कर दी। मायावती की पार्टी अखिलेश की सपा के साथ हालांकि मंच साझा नहीं करेगी। गोरखपुर और इलाहाबाद में बसपा नेताओं की हुई बैठक में पार्टी कोऑर्डिनेटरों ने सपा प्रत्याशियों को इसी शर्त के साथ समर्थन देने का ऐलान किया। इस ऐलान के बाद यूपी की इन दो बड़ी पार्टियों के बीच 23 साल से चली आ रही दुश्मनी खत्म हो गई है।
इलाहाबाद में जोनल कोऑर्डिनेटर अशोक कुमार गौतम की अध्यक्षता में बसपा जिला कार्यालय में पार्टी नेताओं की बैठक हुई। बैठक में फूलपुर लोकसभा उपचुनाव को लेकर पार्टी नेताओं ने मंथन कर सपा उम्मीदवार को समर्थन देने का विचार किया। इसके बाद बसपा कोऑर्डिनेटर अशोक कुमार गौतम ने सपा प्रत्याशी नागेंद्र सिंह पटेल को समर्थन देने की घोषणा कर दी।
उन्होंने कहा कि भाजपा को हराने के लिए जीत रहे प्रत्याशी को बसपा का समर्थन रहेगा। इसी के तहत इलाहाबाद में सपा प्रत्याशी नागेंद्र सिंह पटेल का भी समर्थन किया जा रहा है।
अशोक ने कहा, हमारे कार्यकर्ता सपा के प्रत्याशी के पक्ष में माहौल भले ही बनाएंगे, लेकिन हम सपा प्रत्याशी के साथ मंच साझा नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि बसपा का लक्ष्य भाजपा का सफाया करना है।
उधर, गोरखपुर में मंगलम लॉन में आयोजित बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन में बसपा के मुख्य जोन कोऑर्डिनेटर घनश्याम चंद्र खरवार ने सपा प्रत्याशी प्रवीण कुमार निषाद को समर्थन देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा, भ्रष्टाचार मिटाने का झांसा देकर देश को खोखला करने वालों को हम मिलकर सबक सिखाएंगे।
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से प्रवीण कुमार निषाद को जीत दिलाने के लिए जी जान से जुट जाने की अपील की। खरवार ने कहा कि बसपा मुखिया मायावती ने समाजवादी पार्टी को समर्थन देने का निर्णय लिया है। उनकी शर्त अति पिछड़े वर्ग के प्रत्याशी को मैदान में उतारने की थी।
उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर से यहां की स्थितियों पर रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष तक पहुंचाई गई थी। पिछड़े व दलितों के हित में मायावती ने प्रवीण को समर्थन का आदेश दिया है।
खरवार ने कहा कि सभी बसपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता तन, मन, धन से प्रवीण निषाद को जिताने में जुट जाएं। बैठक में सपा के उदय वीर सिंह और निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद भी शामिल हुए।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
मनोरंजन2 days ago
कंगुआ दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर रही फुस्स, जानें कितने करोड़ कमा पाई फिल्म
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
27 साल की कैरोलिन लेविट को मिली बड़ी जिम्मेदारी, डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
हमारी विरासत राम मंदिर तो सपा की खान मुबारक, अतीक और मुख्तार: सीएम योगी
-
प्रादेशिक2 days ago
पटना में सेना भर्ती की दौड़ के लिए पहुंची 30 हजार युवाओं की भीड़, हुआ बवाल
-
प्रादेशिक2 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के छोटे भाई का, 72 साल की उम्र में निधन
-
ऑफ़बीट2 days ago
पकिस्तान के वो काले कानून जो आप जानकर हो जाएंगे हैरान
-
खेल-कूद2 days ago
टीम इंडिया ने जीता अपना चौथा टी – 20 मैच, जानें क्या रहा मैच का हाल
-
खेल-कूद2 days ago
महानतम मुक्केबाजों में शुमार माइक टाइसन को यूट्यूबर जेक पॉल के हाथों से मिली हार