प्रादेशिक
सुशासन के वनवास की भाजपा करेगी घर वापसी : राजनाथ
-हरदोई में बोले गृहमंत्री- युवराज जहाँ बोलते उनकी वहीँ से खिसक जाती जमीन
–यूपी में भाजपा सरकार आना तय लोगों ने परिवर्तन का बनाया मन
मनोज तिवारी
हरदोई। शहर के आईटीआई मैदान में परिवर्तन यात्रा के दौरान जनसभा को संबोधित करने पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गैर भाजपाई सरकारों पर निशाना साधा और कहा की यूपी से सुशासन व विकास को जो वनवास सरकारों ने दिया है उसको भाजपा सरकार वापस करेगी।उन्होंने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहाकि युवा कांग्रेस नेता जहां बोलते हैं वहां भी उनकी जमीन खिसक जाती है।
गृहमंत्री का हेलीकॉप्टर 1 बजकर 24 मिनट पर पुलिस लाइन में उतरा वहां भाजपा के पूर्व सांसद विधायकों ने उनका स्वागत किया और उसके बाद वह सीधे सभा स्थल पर पहुंचे। मैदान में भारी भीड़ देखकर बोले जो स्वागत किया गया है शाल स्मृति चिन्ह दिए गए उन्हें दिल से स्वीकार करता हूँ और हमारे देश में संस्कार कहते है की देने वाले को भी कुछ दिया जाता है ऐसी दशा में वह जनता को नमन करते है और जिलाध्यक्ष से कहा मुझे भेंट किए गए शाल ठंढ से ठिठुरते ग़रीबो को स्मृति चिन्ह स्कूल के मेधावियों को दे दिया जाये।
उन्होंने कहाकि पिछले 70 सालों में कांग्रेस ने कोई काम नहीं किया।गांव को सड़कों से जोड़ने का काम किसी ने किया है तो भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी ने किया है। कहाकि यूपी देश का सबसे बड़ा राज्य है संसाधन भी हैं फिर भी यहां विकास क्यूँ नहीं है।उन्होंने आरोप लगाया की सपा और बसपा ने यूपी में विकास और सुशासन का जो वनवास किया है भाजपा की सरकार बनी तो उसकी घर वापसी करेगी।उन्होंने कहाकि हम राजनीती केवल सरकार बनाने के लिए नहीं देश बनाने के लिए कर रहे हैं।
नरेंद्र मोदी के ढाई वर्ष के कार्यकाल के दौरान एक भी मंत्री पर कोई आरोप नहीं लगा।आज आज़ाद भारत में पूरी दुनिया में जो भारत सर ऊंचा हुआ है उसका श्रेय सिर्फ नरेंद्र मोदी को जाता है।नरेंद्र मोदी सरकार हिंदुस्तान के गरीबों को समर्पित है।उन्होंने कहाकि भारत को विश्व की आर्थिक महा शक्ति बनने के लिए सबका विकास करना ज़रूरी है।जिसके लिए बैंकों में सभी का खाता खुलवाया वह भी ज़ीरो बैलेंस से पेंशन सहित योजनाओं का लाभ सीधे खातों में जायेगा।
उन्होंने कहाकि थोड़ा धैर्य रखें योजनाएं बनाने में थोड़ा समय लगता है। कहाकि जहाँ जाता हूँ वहां और हरदोई की इस अपार भीड़ को देखकर कहते है की यूपी में भाजपा सरकार आना तय है लोगों ने परिवर्तन का मन बना लिया है।कहाकि काम करने वाले से कुछ गलती हो सकती है।नोट बंदी पर संसद में विपक्ष बोलने नहीं देता हमने भी कहाकि लोकसभा या राज्यसभा में बोलने नहीं देंगे तो हम जनसभा में बोलेंगे।आज बिहार और उड़ीसा के सीएम ने नोट बंदी का समर्थन किया है।
कहाकि कांग्रेस ने हर जगह हर योजना में लाइन लगवाई हम उसको तोड़ रहे हैं हमारी सरकार अमीर और गरीब के बीच का फासला खत्म करना चाहती है और नोट बन्दी का फैसला कालेधन के खिलाफ एक जंग है।कहाकि भाजपा की यह परिवर्तन यात्रा अब समापन की ओर है लखनऊ में समापन होगा। यूपी में चलने वाली इस यात्रा का जो समर्थन मिला है उसे देखकर कहता हूँ यूपी में परिवर्तन की बुनियाद रखने में कामयाब रही है।कहाकि वह परिवर्तन जिसका लंबे अरसे से यूपी हकदार रहा है।
उन्होंने कहाकि गुमराह करके समर्थन हासिल नहीं करना चाहता हूँ। राजनेता भाषण देना जानते है वायदों को पूरा नहीं करते जनता को गलत बोलकर गुमराह करते है। हम कहते है हमारी बात झूठी निकले मीडिया में आये मै सहज रूप से स्वीकार कर लूंगा। जीवन में राजनीति जनता की आँखों में धूल झोंकर नहीं आँख मिलकर की है।
उन्होंने जनता से कहाकि देखना होगा पार्टियों का उनके जीवन के इतिहास को। कभी मध्य प्रदेश बीमारू राज्यों में अभी तक गिना जाता था आज हिंदुस्तान का अर्थशास्त्री जानते है की आज सबसे बड़ा बीमारू राज्य यूपी है।मैं राजनैतिक दलों से पूछना चाहता हूँ कौन जिम्मेदार है।इस देश प्रदेश पर सबसे अधिक कांग्रेस बसपा सपा ने किया लेकिन विकास नहीं किया जबकि भाजपा ने भ्रष्टाचार से समझौता नहीं किया।
आज भी गरीबों की गरीबी दूर नहीं नौजवानों को रोजगार नहीं सुशासन नहीं मिल पाया लगता है सपा बसपा ने सुशासन विकास को बनवास दे दिया।उन्होंने राहुल गाँधी पर भी निशाना साधा कहाकि कांग्रेस के नौजवान नेता कहते है हमारे पास पुख्ता सबूत है खोलूंगा तो भूकंप आजायेगा। पहले भी बोले है हवा नहीं चली जहाँ बोलते है कांग्रेस की जमीन खिसक जाती है।
उन्होंने कहाकि राजनितिक दल राजनीती में नीति शब्द लगा है उसके माध्यम से अनीति करते है इन्साफ न्याय नहीं करते है।उन्होंने कहाकि किसी भी सूरत में मान सम्मान स्वाभिमान टूटने नहीं देंगे सम्मान नहीं झुकने देंगे। पडोसी देश पाकिस्तान कायराना हरकत करके सेना के जवानों पर हमला किया सेना के जवानों ने सर्जिकल स्ट्राइक किया। भारत की ताकत है घुसकर मारेंगे। उन्होंने आवाहन किया की यूपी में स्पष्ट बहुमत की सरकार बनाइये प्रदेश का विकास होगा। सभा को समाज कल्याण राज्यमंत्री क्रष्णाराज सांसद अंशुल वर्मा अंजूबाला ने भी संबोधित किया।
प्रादेशिक
विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बुजुर्गों को मिलेंगी पेंशन
नई दिल्ली। दिल्ली में अब से कुछ ही समय बाद विधानसभा चुनाव का आयोजन होना है। अब चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दांव खेला है। केजरीवाल ने दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली में 80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन की सौगात मिलेगी। केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में अब सब रूके हुए काम फिर से शुरू कराएँगे।
80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन
अरविंद केजरीवाल की सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इसमें बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान किया। केजरीवाल ने कहा कि वे दिल्ली सरकार की ओर से दिल्ली के बुजुर्गों के लिए अच्छी खबर लेकर आये हैं। सरकार 80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन देने जा रही है। केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली में अब 5 लाख 30 हजार बुजुर्गों को पेंशन मिलेगी।
कितने रुपये की पेशन मिलती है?
अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि अभी 60 से 69 साल के बुजुर्गों को 2 हजार रुपये महीना दिया जाता है। इसके अलावा 70 से ज्यादा के बुजुर्गों को 2500 रुपए महीना दिया जा रहा है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस फैसले को कैबिनेट ने भी पास कर दिया है। ये लागू भी हो गया है। केजरीवाल ने बताया है कि पेंशन के लिए 10 हजार नए एप्लिकेशन भी आ गए हैं।
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
बिजनेस3 days ago
जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका