खेल-कूद
यू-19 विश्व कप : बांग्लादेश को हरा भारत सेमीफाइनल में
क्वींसटाउन, 26 जनवरी (आईएएनएस)| भारत ने शुक्रवार को आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल मैच में बांग्लादेश को 131 रनों से मात देते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। सेमीफाइनल में उसका सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा।
क्वींसटाउन इवेंट्स सेंटर में खेले गए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुमनम गिल के 86 और अभिषेक शर्मा के 50 रनों की मदद से निर्धारित 49.2 ओवरों में 265 रन बनाए थे। जबाव में बांग्लादेश की टीम 42.1 ओवरों में महज 134 रनों पर ही ऑल आउट हो गई।
भारत के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट कमलेश नागरकोटी ने लिए। अभिषेक और शिवम मावी को दो-दो विकेट मिले। अनुकूल रॉय ने एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश के बल्लेबाज कभी भी विकेट पर पैर नहीं जमा सके और लगातार विकेट खोते रहे। 23 के कुल स्कोर पर मावी ने मोहम्मद नइम (12) को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। कप्तान सैफ हुसैन (12) को नागरकोटी ने आउट कर अपना खाता खोला।
बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 43 रन बनाने वाले पिनाक घोष को रॉय ने अपना शिकार बनाया। यहां से विकेटों का सिलसिला शुरू हो गया जो 134 के कुल स्कोर पर नाइम हसन (11) के आउट होने पर खत्म हुआ।
इससे पहले, भारतीय युवा टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली और 16 के कुल स्कोर पर मनजोत कालरा (9) रोबिउल हक का शिकार हो गए पवेलियन लौट लिए।
यहां से इस विश्व कप में भारत के दो सबसे सफल बल्लेबाजों पृथ्वी (40) और शुभनम ने मोर्चा संभाला और स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया। अर्धशतक की ओर बढ़ रहे पृथ्वी को काजी ओनिक ने बोल्ड कर भारत को दूसरा झटका दिया।
शुभनम को इसके बाद हारविक देसाई का साथ मिला जिन्होंने 34 रनों की पारी खेली और तीसरे विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी की। 176 के कुल स्कोर पर देसाई तो 181 के कुल स्कोर पर शुभनम पवेलियन लौट लिए। शुभनम ने 94 गेंदों में नौ चौके लगाए।
अंत में अभिषेक ने 49 गेंदों में आठ चौकों की मदद से अर्धशतक जमाते हुए टीम को 265 के स्कोर तक पहुंचाया।
खेल-कूद
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने 16 साल के करियर में विराट इतने आगे निकल गए हैं कि उनके रिकार्ड्स को तोड़ना लगभग नामुमकिन सा लगता है। आज विराट के जन्मदिन के मौके पर हम आपको ऐसी बात बताने जा रहे हैं जो आपने शायद पहले कभी नहीं सुनी होगी। आज हम आपको बताएंगे कि मैदान पर अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों को डराने वाले विराट किससे डरा करते थे।
आपको जानकर हैरानी होगी कि मैदान पर रिकॉर्ड्स के अंबार लगाने वाले विराट कोहली ने केवल 12वीं तक की ही पढ़ाई की है। क्रिकेट के प्रति दीवानगी के चलते उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। विराट ने दिल्ली की ‘विशाल भारती पब्लिक स्कूल’ से पढ़ाई की है। स्कूल की वेबसाइट में भी एल्युमनाई में कोहली का जिक्र है और उनकी तस्वीरें भी लगा रखी है।
दिल्ली के जानेमाने स्कूल में से एक इस स्कूल को कई अवार्ड मिल चुके हैं। विराट का फेवरेट सब्जेक्ट हिस्ट्री था। विराट हमेशा से ही अतीत की बातें सीखने के लिए उत्सुक रहते थे। मैथ्स एक ऐसा सब्जेक्ट था जिसके बारे में सुनकर विराट के पसीने छूट जाते थे। कहा जाता है कि एक बार विराट को मैथ्स में 100 में केवल 3 ही मार्क्स मिले थे।
विराट कोहली की ही कप्तानी में भारतीय टीम ने 2008 का अंडर-19 वर्ल्ड कप जीती थी। यह टूर्नामेंट मलेशिया में खेला गया था। इस शानदार प्रदर्शन के दम पर कोहली ने टीम इंडिया के लिए अपना पहला इंटरनेशनल मैच 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म13 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद15 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल20 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद20 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद18 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
उत्तर प्रदेश17 hours ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार