Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

येचुरी को झेलना पड़ा पार्टी नेताओं का गुस्सा

Published

on

Loading

तिरुवनंतपुरम, 4 फरवरी (आईएएनएस)| मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) में दरार रविवार को उस समय सामने आ गया जब यहां पार्टी की एक बैठक में माकपा महासचिव सीताराम येचुरी पर पार्टी के कुछ नेताओं ने अपना गुस्सा निकाला।

इससे एक दिन पहले येचुरी ने इस बात की पुष्टि की थी कि उनको पार्टी के प्रदेश सचिव कोदियेरी बालाकृष्णन के बेटे के खिलाफ कथित धोखाधड़ी की शिकायत मिली है।

येचुरी ने शनिवार को कहा कि पार्टी को बालाकृष्णन के बड़े बेटे बिनॉय बालाकृष्णन के खिलाफ कथित तौर पर दुबई में 13 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने की शिकायत मिली है।

प्रदेश के कई नेताओं ने बैठक में येचुरी पर उनके भाषण के दौरान अपने गुस्से का इजहार किया और कुछ नेताओं ने कहा कि वह राज्यसभा सदस्य के तौर पर दोबारा उम्मीदवार नहीं बनाए जाने से खफा हैं। बैठक में मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और बालाकृष्णन भी मौजूद थे।

कांग्रेस पश्चिम बंगाल से येचुरी को राज्यसभा सदस्य पद के लिए उम्मीदवार बनाए जाने पर उनको समर्थन देना चाहती थी। माकपा इसके पक्ष में नहीं थी और पार्टी को उच्च सदन में एक सीट गंवानी पड़ी।

येचुरी के खिलाफ रविवार को उभरे विरोध के स्वर से पार्टी में पड़ी दरार उजागर हो गई। हालांकि इसकी शुरुआत येचुरी के पूर्व मुख्यमंत्री वी. एस. अच्युतानंदन को समर्थन देने से ही हुई थी।

Continue Reading

नेशनल

दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली का एक्यूआई लेवल गुरुवार को 400 पार कर गया। प्रदूषण के स्तर को देखते हुए 15 नवंबर को ग्रेप 3 (GRAP 3) को लागू करने का फैसला लिया गया है। इस कारण दिल्ली में निर्माण संबंधित कामों को बंद किया जा सकता है। साथ ही भवन व इमारतों की तोड़फोड़ व निर्माण, खनन से संबंधित गतिविधियों को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। साथ ही स्कूलों को लेकर भी सरकार जल्द ही फैसले ले सकती है और ऑनलाइन माध्यम से क्लास लिए जा सकते हैं।

कहां कितना एक्यूआई?

दिल्ली के एक्यूआई की अगर बात करें तो दिल्ली के अलीपुर का एक्यूआई 398, आनंद विहार में 441, अशोक विहार में 440, चांदनी चौक में 347, बवाना में 455, मथुरा रोड में 399, इंदिरा गांधी एयरपोर्ट का 446, दिलशाद गार्ड में 407, नरेला में 447, दिल्ली यूनिवर्सिटी नॉर्थ कैंपस में 448, नेहरू नगर में 480, ओखला फेज 2 में 422, द्वारका में 444, पंजाबी बाग में 443, पटपड़गंज में 475, पूरा में 448, आरके पुरम में 477, रोहिणी में 458, आईटीओ में 358, जएलएन स्टेडियम में 444, जहांगीरपुरी में 468, नजफगढ़ में 404, लोधी रोड में 314 एक्यूआई दर्ज किया गया है।

इस बैठक के बाद पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली में ग्रेप 3 दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने को लेकर निर्देश दिए। सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में औसत एक्यूआई 404 पहुंच चुका है। यानी दिल्ली की हवा अब ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में पहुंच गई है। सबसे ज्यादा खराब हवा नजफगढ़ की है।

Continue Reading

Trending