Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

योगी सरकार को पिछले कुंभ से सीखना चाहिए : कांग्रेस

Published

on

Loading

 लखनऊ, 14 जनवरी (आईएएनएस/आईपीएन)। कांग्रेस ने प्रयागराज में मंगलवार से शुरू हो रहे अर्धकुंभ से पहले सोमवार को दिगंबर अखाड़ा के पंडालों में आग लगने पर दुख व्यक्त किया है और नसीहत दी है कि योगी सरकार को पिछले कुंभ की व्यवस्था से सीखना चाहिए।

 पार्टी ने कहा कि वर्षो की तैयारी, करोड़ों के विज्ञापन खर्च करने के बाद भी अर्धकुंभ के पुण्यकाल के शुरू होने के कुछ घंटे पहले इस प्रकार की घटना यह दर्शाती है कि सरकार इतने बड़े आयोजन में मूलभूत सुरक्षा सुनिश्चित कराने में असफल साबित हुई है।

कांग्रेस ने कहा कि सरकार को पिछले कुंभ की व्यवस्थाओं से सीखना चाहिए कि इतने बड़े आयोजन को कितने बेहतर ढंग से सफलतापूर्वक संचालित किया गया।

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता बृजेंद्र कुमार सिंह ने आईपीएन से बाचतीत में कहा कि पंडाल में आग लगने के जो कारण हैं, उसमें सबसे प्रमुख कारण गैस सिलेंडर का उपयोग बताया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकार का दायित्व था कि इतने बड़े आयोजन में इस प्रकार की घटनाओं से सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जो आवश्यक आवश्यकता सुनिश्चित की जानी थी, उसका कैम्पों में भारी अभाव रहा और उससे भी महत्वपूर्ण बात रही कि फायर ब्रिगेड को पहुंचने में काफी वक्त लगा।

ये दोनों बातें इस ओर तरफ इशारा करती हैं कि इतने बड़े आयोजन की सुरक्षा के लिए जिस मजबूत बचाव दल की आवश्यकता थी, सरकार वह करने में असफल साबित हुई है। गैस सिलेंडर के प्रयोग करने के साथ ही अग्निशमन उपकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी थी, क्योंकि इस प्रकार के आयोजनों में ऐसी दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है।

प्रवक्ता ने कहा कि सरकार को तुरंत नए सिरे से हर स्तर पर इस प्रकार की व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी कि दुबारा इस प्रकार की कोई घटना न हो, जहां करोड़ों-करोड़ों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सरकार को पिछले कुंभ की व्यवस्थाओं से सीखना चाहिए कि इतने बड़े आयोजन को कितने बेहतर ढंग से सफलतापूर्वक संचालित किया गया।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending