प्रादेशिक
रक्षा मंत्रालय पर गोवा में जमीन हथियाने का आरोप
पणजी। गोवा से राज्यसभा सांसद शांताराम नाईक ने रक्षा मंत्रालय पर शनिवार को आरोप लगाया कि वह डिफेंस एक्सपो तथा एयरो इंडिया शो के लिए स्थायी ठिकाना बनाने हेतु एक गांव में छह लाख वर्गमीटर जमीन हड़पने का प्रयास कर रहा है। कांग्रेस सांसद ने यहां एक बयान में कहा, “यह बेहद चौंकाने वाली बात है कि रक्षा मंत्रालय द्वारा गोवा की प्रमुख जमीन रक्षा मंत्री (मनोहर पर्रिकर) के कहने पर हड़पी जाएगी, जो खुद गोवा के हैं।”
उन्होंने कहा कि गोवा के स्वतंत्र होने के तत्काल बाद बिना भूमि अधिग्रहण के सैकड़ों एकड़ जमीन रक्षा मंत्रालय पहले ही हड़प चुकी है। स्थानीय मीडिया ने अपनी रपट में शनिवार को कहा कि गोवा के उद्योग विकास निगम ने दक्षिण गोवा जिले के नकरीम गांव में छह लाख वर्ग मीटर जमीन आवंटित करने को मंजूरी दी है, जिसपर डिफेंस एक्सपो तथा एयरो इंडिया शो के लिए स्थायी ठिकाना बनाया जाना है।
बयान में कांग्रेस सांसद ने कहा कि गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके पर्रिकर के बारे में यह चौंकाने वाली बात है, जिन्होंने अतीत में राज्य में केंद्रीय एजेंसियों को और जमीन देने का विरोध किया था, खासकर तब जब राज्य में जमीन की कमी है। उन्होंने कहा, “इस बात से सभी अवगत हैं कि गोवा में जमीन की कमी है, इसलिए यह बड़े औद्योगिक इकाइयों को उत्साहित नहीं कर रहा।” नाईक ने कहा, “राज्य ने विशेष आर्थिक जोन (एसईजेड) का भी विरोध किया, क्योंकि इसके प्रमोटर हकीकत में जमीन हथियाने वाले लोग हैं और यह संविधान के अनुच्छेद 371 में संशोधन की मांग कर रहा है, ताकि अपने जमीन की सुरक्षा के लिए उसे विशेष प्रावधान मिल सके।”
उन्होंने भारतीय सशस्त्र सेना पर जमीन हथियाकर रिहायशी बस्तियां निर्मित करने का आरोप लगाया और इसकी जांच की मांग की। नाईक ने कहा, “अपनी नई परियोजना के नाम पर रक्षा मंत्रालय नाकेरी में अपने कर्मचारियों के लिए बड़ी कॉलोनियां निर्मित करेगा, उसी तरह जैसा उसने डेबोलिम हवाईअड्डे पर किया था।”
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग का प्रस्ताव- पुरुष दर्जी नहीं ले सकेंगे महिलाओं की माप, जिम में महिला ट्रेनर जरुरी
लखनऊ। अगर आप महिला हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, यूपी में महिलाओं की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए उ.प्र. राज्य महिला आयोग ने कुछ अहम फैसले लिए हैं जिसे जानना आपके लिए बेहद ज़रूरी हैं। शुक्रवार को आयोग की बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई अहम फैसले लिए गए। जो की इस प्रकार हैं।
1- महिला जिम/योगा सेन्टर में, महिला ट्रेनर होना चाहिए तथा ट्रेनर एवं महिला जिम का सत्यापन अवश्य करा लिया जाये।
2-महिला जिम/योगा सेन्टर में प्रवेश के समय अभ्यर्थी के आधार कार्ड/निर्वाचन कार्ड जैसे पहचान पत्र से सत्यापन कर उसकी छायाप्रति सुरक्षित रखी जाये।
3- महिला जिम/योगा सेन्टर में डी.वी.आर. सहित सी.सी.टी.वी. सक्रिय दशा में होना अनिवार्य है।
4. विद्यालय के बस में महिला सुरक्षाकर्मी अथवा महिला टीचर का होना अनिवार्य है।
5. नाट्य कला केन्द्रों में महिला डांस टीचर एवं डी.वी.आर सहित सक्रिय दशा में सी.सी.टी.वी. का होना अनिवार्य है।
6. बुटीक सेन्टरों पर कपड़ों की नाप लेने हेतु महिला टेलर एवं सक्रिय सी.सी.टी.वी. का होना अनिवार्य है।
7. जनपद की सभी शिक्षण संस्थाओं का सत्यापन होना चाहिये।
8. कोचिंग सेन्टरों पर सक्रिय सी.सी.टी.वी. एवं वाशरूम आदि की व्यवस्था अनिवार्य है।
9. महिलाओं से सम्बन्धित वस्त्र आदि की ब्रिकी की दुकानों पर महिला कर्मचारी का होना अनिवार्य है।
-
आध्यात्म3 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद3 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
मनोरंजन20 hours ago
बिग बॉस 18 में कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को लेकर कही दिल की बात
-
नेशनल3 days ago
मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
-
प्रादेशिक3 days ago
IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा में घुला जहर, कई इलाकों में AQI 400 तक पहुंचा