Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

रणजी के रण में घर में ही पिटा यूपी, अविनाश की फिरकी के बदौलत रेलवे जीता

Published

on

Loading

लखनऊ। अविनाश यादव की घूमती हुई गेंदों की बदौलत रेलवे ने मेजबान उत्तर प्रदेश की टीम को उसी के घर में घुसकर रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मुकाबले में 21 रन से पराजित कर कुल छह अंक झटक लिए है। मेजबान टीम ने हालांकि रेलवे की दूसरी पारी 161 रन पर समेट दी थी। इस तरह से यूपी को यह मुकाबला जीतने के लिए 94 रन की जरूरत थी लेकिन उसकी पूरी टीम 72 रन के स्कोर पर चलती बनी। यूपी की तरफ से कप्तान सुरेश रैना ने सबसे ज्यादा 29 रन का योगदान दिया, जबकि रिंकू सिंह ने नाबाद 23 रन की पारी खेली। रेलवे की तरफ से अविनाश यादव ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाये जबकि अनुरीत सिंह ने तीन और डीके बंसल ने दो विकेट हासिल किए।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर खेले गए इस बेहद रोमांचकारी मुकाबले के तीसरे दिन मेजबान यूपी एक समय जीत का दावेदार लग रहा था लेकिन बाद में बल्लेबाजों के बेहद घटिया प्रदर्शन के चलते उसे हार का मुंह देखना पड़ा। मैच के तीसरे दिन रेलवे की पूरी टीम 161 रन के स्कोर पर आउट हो गई। इस तरह से यूपी को यह मुकाबला जीतने के लिए केवल 94 रनों की जरूरत थी लेकिन उसकी पूरी टीम 72 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। इससे पूर्व यूपी ने पहली पारी में 250 रन बनाये थे जबकि रेलवे ने पहली पारी में 182 रन बनाये। इस मुकाबले रैना एक बार फिर कुछ खास कमाल नहीं कर सके। हालांकि दूसरी पारी में वह रंग में दिख रहे थे लेकिन 29 रन का योगदान ही दे सके। इस हार के बाद यूपी टीम के कोच का कहना है कि उनकी टीम ने बेहद खराब बल्लेबाजी की। पिच के बारे में उन्होंने कि कहीं की पिच हो लेकिन 94 रन तो बनाये जा सकते थे। दूसरी ओर रेलवे टीम के कप्तान महेश रावत ने कहा कि हमने सकारात्मक क्रिकेट खेली और जीत गए।


मैच के तीसरे दिन मेहमान रेलवे की टीम ने कल के स्कोर पर तीन विकेट पर 27 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन उसकी टीम यूपी के गेंदबाजों के आगे कमजोर दिखी। रेलवे की तरफ से एन घोष ने थोड़ा संघर्ष करते हुए सबसे ज्यादा 57 रन का योगदान दिया। उत्तर प्रदेश की तरफ से अंकित राजपूत ने एक बार घातक गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाये जबकि जीशान अंसारी ने तीन विकेट हासिल कियेे। जवाब में 94 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर बल्लेबाज एस चौधरी बगैर खाता खोले

यह भी पढ़े :  खिलाड़ियों के एकजुट प्रयास से मिली जीत : कोहली

अनुरीत सिंह की गेंद पर विकेटकीपर महेश रावत के हाथ लपके गए। प्रवीण कुमार को सुरेश रैना ने बतौर ओपनर बल्लेबाजी करने के भेजा लेकिन वह भी दो बनाकर चलते बने। प्रवीण कुमार को अविनाश यादव की स्पिन लेती गेंद समझ में नहीं आई और पगबाधा हो गए। कप्तान रैना ने तीन नम्बर बल्लेबाजी करने के लिए आए और विकेट पर आते ही शॉट लगाना शुरू कर दिया। दूसरी छोर पर उत्तर प्रदेश के विकेट लगातार गिर रहे थे। इसी दौरान यूपी की आधी टीम मात्र 27 रन पर पावेलियन लौट चुकी थी। उत्तर प्रदेश को अब भी लक्ष्य हासिल करने की उम्मीद थी लेकिन अविनाश यादव की बलखाती हुई गेंदों के आगे बेबस दिखे। पहली पारी में पचासा लगाने वाले अक्षदीप नाथ तो अपना खाता भी नहीं खोल सके। दूसरी ओर रैना की पारी का अंत बंसल ने 29 रन के योग पर कर दिया। रैना ने 44 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके भी लगाए। यूपी की तरफ से दूसरी पारी चार बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल सके। कुल मिलाकर यूपी को इस हार से आगे के लिए सबक लेना होगा।

खेल-कूद

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज खेला जाएगा चौथा और आखिरी टी -20 मैच, जानें कितने बजे शुरू होगा मैच

Published

on

Loading

जोहानसबर्ग। भारत ने साउथ अफ्रीका को टी20 सीरीज के तीसरे टी20 मैच में 11 रन से मात दी और चार मैचों की सीरीज में 2-1 से अजेय बढ़त भी हासिल की। यह मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला गया था। साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। भारतीय टीम ने रमनदीप सिंह को डेब्यू का मौका दिया।

कितने बजे होगा टॉस

हालांकि टीम इंडिया के लिए ये इतना भी आसान नहीं होगा क्योंकि पिछले 2 मैचों में सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। वहीं, भारतीय टीम के लिये रिंकू सिंह का बल्लेबाजी क्रम और खराब फॉर्म भी चिंता का सबब बना हुआ है।अब चौथे मैच पर सभी की निगाहें टिकी हैं। हालांकि इस बार भी फैंस की रात काली होने वाली है क्योंकि पिछले मैच की तरह चौथे T20I मैच का आगाज भी 8 बजकर 30 मिनट पर होगा। टॉस आधे घंटे पहले यानी रात 8 बजे होगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक। आवेश खान, यश दयाल।

साउथ अफ्रीका की टीम: एडेन मारक्रम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रुगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिले सिमलेन, ट्रिस्टन स्टब्स।

 

Continue Reading

Trending