खेल-कूद
रणजी ट्रॉफी : चोपड़ा का तिहरा शतक, हिमाचल प्रदेश 700 पार
नई दिल्ली, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)| प्रशांत चोपड़ा (338) के बेहतरीन तिहरे शतक के दम पर हिमाचल प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-डी में पंजाब के खिलाफ अपनी पहली पारी आठ विकेट के नुकसान पर 729 रनों के विशाल स्कोर पर घोषित की। दूसरे दिन शनिवार का खेल खत्म होने तक पंजाब ने एक विकेट के नुकसान पर 110 रन बना लिए हैं। जीवनजोत सिंह 24 रन और उदय कौल दो रन बनाकर खेल रहे हैं।
अपने पहले दिन के स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 459 रनों के स्कोर के साथ दिन का खेल शुरू करने वाली हिमाचल को तीसरी गेंद पर ही दिन का पहला झटका लगा। पारस डोगरा (99) अपने कल के स्कोर में एक भी रन नहीं जोड़ सके।
363 गेंदों में 44 चौके और दो छक्का मारने वाले चोपड़ा 602 के कुल स्कोर पर आउट हुए। उनके बाद अंकुश बैंस ने 80 और ऋषि धवन ने 49 रनों की पारी खेल हिमाचल को 700 के आंकड़े के पार पहुंचाया।
पंजाब ने परगट सिंह (64) के रूप में 106 के कुल स्कोर पर अपना पहला विकेट खोया। पंजाब अभी भी 619 रन पीछे है।
ग्रुप-डी के एक और अन्य मैच में बंगाल ने सर्विसेस के खिलाफ अपनी स्थिति को मजबूत कर लिया है। बंगाल ने अपनी पहली पारी दूसरे दिन शनिवार को नौै विकेट पर 522 रनों पर घोषित कर दी।
दिल्ली के पालम मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में बंगाल को इस स्कोर तक पहुंचाने में सुदीप चटर्जी के 115 रनों का अहम योगदान रहा। अंत में आमिर गानी के 51 और अशोक डिंडा के 50 रनों की दम पर बंगाल ने 500 का आकंड़ा छुआ।
दिन का खेल खत्म होने तक नवनीत सिंह 44 रनों पर नाबाद हैं। उनके साथ अमित पचारा दो रन बनाकर खेल रहे हैं। सर्विसेस ने कप्तान नकुल वर्मा (4) का विकेट खोया जबकि रवि चौहान (42) रिटायर्ड हर्ट हुए।
राष्ट्रीय राजधानी के फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे ग्रुप-ए के मैच में दिल्ली ने असम के खिलाफ अपना पलड़ा भारी कर लिया है। असम के 258 रनों के जवाब में दिल्ली ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट के नुकसान पर 269 रन बना लिए हैं।
पूर्व कप्तान गौतम गंभीर 136 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके अलावा नितिश राणा ने 110 रन बनाए। गंभीर के साथ पुलकित नारंग तीन रन बनाकर खेल रहे हैं।
असम की तरफ से अबु नेचिम अहमद ने तीन विकेट लिए।
ग्रुप-ए के दूसरे मैच में उत्तर प्रदेश ने रेलवे की हालत खराब कर दी है। उसने रलवे को पहली पारी में 182 रनों पर समेट दिया था और अपनी पहली पारी में आकाशदीप नाथ के 75 रनों के दम पर 250 रन बनाए थे। दिन का खेल खत्म होने तक उसने रेलवे की दूसरी पारी में उसके तीन विकेट महज 27 रनों पर ही गिरा दिए हैं।
स्टम्प्स तक अरिंदम घोष नौै रन बनाकर खेल रहे हैं और उनके साथ विद्याधर कामथ सात रन बनाकर खेल रहे हैं।
ग्रुप-सी में मध्यप्रदेश ने बड़ौदा को बैकफुट पर धकेल दिया है। मध्य प्रदेश ने शुभम शर्मा (196), अंकित शर्मा (104) और कप्तान देवेंद्र बुंदेला (99) की बेहतरीन पारियों के दम पर अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 551 रनों पर घोषित कर दी। दिन का खेल खत्म होने तक उसने बड़ौदा के दो विकेट 36 रनों पर ही चटका दिए हैं।
स्टम्प्स तक केदार देवधार 20 और पिनाल शाह 15 रन बनाकर खेल रहे हैं।
खेल-कूद
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज खेला जाएगा चौथा और आखिरी टी -20 मैच, जानें कितने बजे शुरू होगा मैच
जोहानसबर्ग। भारत ने साउथ अफ्रीका को टी20 सीरीज के तीसरे टी20 मैच में 11 रन से मात दी और चार मैचों की सीरीज में 2-1 से अजेय बढ़त भी हासिल की। यह मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला गया था। साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। भारतीय टीम ने रमनदीप सिंह को डेब्यू का मौका दिया।
कितने बजे होगा टॉस
हालांकि टीम इंडिया के लिए ये इतना भी आसान नहीं होगा क्योंकि पिछले 2 मैचों में सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। वहीं, भारतीय टीम के लिये रिंकू सिंह का बल्लेबाजी क्रम और खराब फॉर्म भी चिंता का सबब बना हुआ है।अब चौथे मैच पर सभी की निगाहें टिकी हैं। हालांकि इस बार भी फैंस की रात काली होने वाली है क्योंकि पिछले मैच की तरह चौथे T20I मैच का आगाज भी 8 बजकर 30 मिनट पर होगा। टॉस आधे घंटे पहले यानी रात 8 बजे होगा।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक। आवेश खान, यश दयाल।
साउथ अफ्रीका की टीम: एडेन मारक्रम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रुगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिले सिमलेन, ट्रिस्टन स्टब्स।
-
नेशनल14 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
अन्य राज्य3 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
उत्तर प्रदेश10 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल15 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
नेशनल3 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
खेल-कूद3 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल13 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
नेशनल2 days ago
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात