IANS News
रणजी ट्रॉफी : बिहार के खिलाफ मणिपुर को 116 रन की बढ़त
पटना, 8 जनवरी (आईएएनएस)| कप्तान यशपाल सिंह (नाबाद 84) और प्रियोजीत सिंह (64) के अर्धशतकों की मदद से मणिपुर ने बिहार के साथ खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के राउंड-9 के प्लेट ग्रुप मैच के मैच के दूसरे दिन मंगलवार को अपनी दूसरी पारी में सात विकेट पर 217 रन का स्कोर बना लिया।
मणिपुर ने पहली पारी में 156 रन का स्कोर बनाया था जबकि बिहार ने अपनी पहली पारी में 257 का स्कोर बनाकर 101 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। लेकिन अब मणिपुर ने उस बढ़त को उतारकर 116 रन की बढ़त बना ली है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय कप्तान यशपाल नाबाद लौटे। अहमद शाह (0) के आउट होते ही स्टंप्स की घोषणा कर दी गई।
बिहार की ओर से कप्तान आशुतोष अमन ने अब तक चार और समर कादरी ने तीन विकेट चटकाए हैं।
इसी ग्रुप के दूसरे मैच में नागालैंड ने दिमापुर में पुड्डुचेरी के खिलाफ खेल जा रहे इस मैच में 467 रन का विशाल स्कोर बनाया। मेजबान नागालैंड के लिए होकैतो झिमोमी ने 177, कप्तान रोंगसेन जोनाथन ने 123 और नितेश लोछाब ने 100 रन का योगदान दिया।
पुड्डुचेरी की तरफ से पंकज सिंह और रायफी गोमेज ने तीन-तीन तथा फाबिद अहमद और कप्तान डी रोहित ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।
पुड्डुचेरी ने इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 224 रन बना लिए हैं और वह अभी नागालैंड के स्कोर से 243 रन पीछे है। स्टंप्स के समय पारस डोगरा 109 और वी मरीमुथु 10 रन बनाकर नाबाद लौटे।
नागालैंड की ओर से पवन सुयाल, तहमीद रहमान और इमलीवती लेमुर ने एक-एक विकेट लिए।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
वीडियो2 days ago
बीच रोड पर हो गई स्कूली लड़कियों की भयंकर लड़ाई, देखें वीडियो
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
नाइजीरिया में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, लोगों ने लगाए ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली के आसमान में छाई धुंध, AQI 400 के पार, लोगों को सांस लेने में हो रही मुश्किल
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
हिजबुल्लाह ने इजरायल के पीएम नेतन्याहू के घर पर किया रॉकेट से हमला, वीडियो आया सामने
-
नेशनल2 days ago
राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- देश के प्रधानमंत्री मंच से झूठ बोलते हैं
-
नेशनल3 days ago
DRDO ने हाइपरसोनिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण, 1500 किमी से अधिक दूरी तक ले जा सकती है पेलोड
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
आमजन को शीतलहर से बचाने में जुटी योगी सरकार, जनपदों को आवंटित किए 20 करोड़
-
नेशनल2 days ago
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने फेक न्यूज से निपटने के लिए डिजिटल मीडिया में जवाबदेही की आवश्यकता पर दिया जोर