Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

रवि, श्रीनाथ अंपायर और रेफरी पदों पर कायम

Published

on

Loading

दुबई, 14 जून (आईएएनएस)| भारत के सुंदराम रवि और जवागल श्रीनाथ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अंपायर और रेफरी पदों पर बने रहेंगे। आईसीसी ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि इन दोनों को 2018-19 के लिए अपने-अपने पदों पर रिटेन किया गया है।

आईसीसी की अंपायरों की चयन समिति ने एक जुलाई 2018 से 30 जून 2019 तक के लिए अपने पैनल की घोषणा की।

आईसीसी के अंपायरों की चयनसमिति के चैयरमैन ज्यॉफ एलार्डिसे, आईसीसी मैच रेफरी रंजन मदुगले, इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी और कॉमेंटेटर डेविड लॉयड और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान तथा पूर्व अंतर्राष्ट्रीय अंपायर श्रीनिवास वेंकटराघवन शामिल हैं।

रवि के अलावा आईसीसी के अंपायर पैनल में अलीम दार, कुमार धर्मसेना, मारियस इरसमस, क्रिस गैफाने, इयान गाउल्ड, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड केटलबोरो, नाइजल लोंग, ब्रूस ओक्सेनफोर्ड, पॉल राइफलस और रोड टकर के नाम हैं।

वहीं आईसीसी के एलिट मैच रेफरी पैनल में डेविड बून, क्रिस ब्रॉड, जैफ क्रो, रंजन मदुगले, एंडी पायक्रॉफ्ट, श्रीनाथ और रिचि रिचर्डसन मौजूद हैं।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending