बिजनेस
राउरकेला इस्पात संयंत्र की क्षमता बढ़ेगी
भुवनेश्वर| भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (सेल), ओडिशा में राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) की क्षमता बढ़ाकर एक करोड़ टन सालाना करेगी। यह जानकारी सेल के अध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा ने दी। उन्होंने कहा कि इस परियोजना पर 2025-26 तक 30,000-35,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा। वर्मा ने यहां सोमवार को संवाददाताओं से कहा, “हम संयंत्र की सालाना क्षमता 45 लाख टन से बढ़ाकर 2025-26 तक एक करोड़ टन करना चाहते हैं।”
वर्मा ने कहा कि सेल अब तक का सबसे बड़ा विस्तार कार्यक्रम शुरू करेगा, इसके तहत 2025-26 तक कंपनी की क्षमता को मौजूदा सालाना 2.3 करोड़ टन से बढ़ाकर पांच करोड़ टन की जाएगी। सेल अध्यक्ष ने कहा, “हम नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड (एनआईएनएल) को सही तरह से संचालित करने के लिए इसमें बहुमत हिस्सेदारी चाहते हैं। इस बारे में राज्य तथा केंद्र सरकार से बातचीत चल रही है।”
एनआईएनएल एक संयुक्त उपक्रम कंपनी है, जिसमें एमएमटीसी लिमिटेड, ओडिशा औद्योगिक संवर्धन एवं निवेश निगम लिमिटेड (आईपीआईसीओएल) तथा अन्य सरकारी एजेंसियों की हिस्सेदारी है। एनआईएनएल का जाजपुर जिले के कलिंगनगर में एक 1 लाख टन क्षमता वाला एक पिग आयरन विनिर्माण संयंत्र है।
बिजनेस
धनतेरस के मौके पर जियो फाइनेंस की स्मार्टगोल्ड योजना लॉन्च, मात्र 10 रुपये में खरीद सकते हैं डिजिटल सोना
नई दिल्ली। दिवाली से पहले धनतेरस के मौके पर जियो फाइनेंस सर्विसेज लिमिटेड ने स्मार्टगोल्ड योजना लॉन्च की है। स्मार्टगोल्ड योजना में डिजिटली सोने की खरीद के साथ सोने में किए गए निवेश को भुनाया भी जा सकता है। सोने में किए गए निवेश से मिली स्मार्टगोल्ड युनिट किसी भी वक्त नकद, सोने के सिक्कों या आभूषणों में बदला जा सकता है। दिलचस्प यह है कि स्मार्टगोल्ड में हजारों या लाखों रुपये के निवेश की जरूरत नहीं है, मात्र 10 रु में भी सोना खरीदा जा सकता है।
जियो फाइनेंस ऐप पर स्मार्टगोल्ड योजना में सोने में निवेश के दो विकल्प ग्राहक के पास उपलब्ध हैं। पहला वह निवेश की कुल राशि तय कर सकता है, दूसरा वह सोने के भार यानी ग्राम में निवेश कर सकता है। भौतिक सोने की डिलीवरी 0.5 ग्राम और उससे अधिक की होल्डिंग पर ही होगी। यह 0.5 ग्राम, 1 ग्राम, 2 ग्राम, 5 ग्राम और 10 ग्राम के मूल्यवर्ग में उपलब्ध होगी। ग्राहक चाहे तो ऐप पर सीधा सोने के सिक्के खरीद कर होम डिलिवरी की सुविधा का लाभ भी उठा सकता है।
ग्राहक का सोना सुरक्षित रखने के लिए, निवेश के बाद स्मार्टगोल्ड में निवेश के बराबर 24 कैरेट का सोना खरीदा जाएगा और उसे एक इंश्योर्ड वॉल्ट यानी तिजोरी में रखा जाएगा। इससे सोने की संभाल से तो मुक्ति मिलेगी ही, चोरी-चकारी का डर भी नहीं सताएगा। जियो फाइनेंस ऐप पर जब चाहें तब सोने की लाइव मार्किट कीमतें देखी जा सकती हैं। स्मार्टगोल्ड दरअसल डिजिटल सोना खरीदने का एक सुविधाजनक, सुरक्षित और सहज तरीका है।
-
लाइफ स्टाइल15 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल22 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश17 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद22 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
ऑफ़बीट22 hours ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
-
मनोरंजन3 days ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद