प्रादेशिक
राजनाथ की अध्यक्षता में होगी पूर्वी अंचल परिषद की बैठक
नई दिल्ली| केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में पूर्वी अंचल परिषद की 21वीं बैठक शुक्रवार को पटना में आयोजित की जाएगी। इसमें बिहार, झारखंड, ओडिशा तथा पश्चिम बंगाल राज्य शामिल हैं। पूर्वी अंचल परिषद की बैठक की कार्य सूची को अंतिम रूप देने के लिए 7 नवंबर, 2014 को पटना में पूर्वी अंचल परिषद की स्थायी समिति की आठवीं बैठक आयोजित की गई थी। इसके अलावा, कुछ नई अतिरिक्त मदें संबंधित राज्यों सरकारों द्वारा बैठक में प्रस्तुत किए जाने की संभावना है।
स्थायी समिति द्वारा अंतिम रूप दी गई कार्य सूची में अंतर-राज्य और केंद्रीय-राज्य सहयोग, जनजातियों को राहत मुहैया कराने के लिए राज्यों को अतिरिक्त सहायता, सुरक्षा से संबंधित मुद्दे और बैठक में मुख्यमंत्रियों द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दे शामिल किए जाएंगे।
पांच अंचल परिषदें बनाई गई हैं, जिनके नाम पूर्वी, पश्चिमी, उत्तरी, दक्षिणी और केंद्रीय अंचल परिषद हैं। ये सलाहकार निकाय हैं। ये परिषदें आर्थिक और सामाजिक योजना, भाषाई अल्पसंख्यकता, अंतर-राज्य परिवहन, राज्यों के पुनर्गठन से जुड़े मुद्दे और बोर्डर मतभेदों से संबंधित मामलों के क्षेत्र में सर्वसामान्य हित मामलों पर केंद्रीय और राज्य सरकारों को सलाह देती हैं।
उत्तर प्रदेश
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
गौतमबुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश का गौतमबुद्ध नगर जिला अक्सर चर्चा में रहता है। चाहे वो सोसाइटीज की समस्या को लेकर हो या विकास की रफ्तार को लेकर हो या फिर त्योहारों पर बिक्री को लेकर। दिवाली का त्योहार बीत गया है।
इस बीच, दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले में शराब की बिक्री को लेकर जानकारी सामने आई है। पिछले साल की अपेक्षा इस साल यहां शराब की बिक्री में 25 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। यानी दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले के लोग शराब के नशे में भी खूब झूमे हैं।
दिवाली में पिया 25 करोड़ की शराब
दिवाली के जश्न के बीच गौतमबुद्ध नगर जिले में लोग 25 करोड़ रुपये की शराब गटक गए, जो पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है। आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पूरे अक्टूबर माह में जिले के लोगों ने 250 करोड़ रुपये शराब पर खर्च किए, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 204 करोड़ रुपये था।
-
आध्यात्म2 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म2 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल6 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 hour ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
उत्तराखंड1 day ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल1 day ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
खेल-कूद6 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
ऑफ़बीट6 hours ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश