Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

Published

on

राज्यसभा

Loading

राज्यसभा नई दिल्ली| राज्यसभा की कार्यवाही शुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। राज्यसभा के सभापति एम.हामिद अंसारी ने मानसून सत्र को अत्यधिक सफल बताया। अंसारी मानसून सत्र की कार्यवाही सत्र के कामकाज से खुश दिखाई दिए।

उन्होंने कहा, “मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि सत्र अत्यधिक सफल रहा। राष्ट्रीय चिता से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई।” उन्होंने कहा, “रचनात्मक बहसों के जरिए मुद्दों को उठाने और सार्वजनिक भावनाओं को दर्शाने के लिए विभिन्न प्रक्रियात्मक तरीकों का उपयोग किया गया।”

अंसारी ने बताया कि राज्यसभा के 20 सत्र हुए, जिनमें 112 घंटे से अधिक समय काम हुआ। अंसारी ने यह भी बताया कि इस दौरान 300 प्रश्न उठाए गए और 333 पूरक प्रश्नों को भी उठाया गया।

उन्होंने कहा, “यह अच्छी बात है कि लगभग सभी पार्टियों को प्रश्नकाल में पूरक प्रश्नों को उठाने और उसमें हिस्सा लेने का मौका मिला।” सदन की कार्यवाही में शून्यकाल में 120 प्रश्न पूछे गए जिसमें से 21 पर मंत्रियों ने तत्काल ही जवाब दिए और 91 पर विशेष टिप्पणी की गई।

सदन ने 14 सरकारी विधेयकों को मंजूरी दी, जिसमें सेवा एवं वस्तु कर (जीएसटी) सहित संवैधानिक संशोधन विधेयक, प्रतिपूरक वनीकरण कोष विधेयक और मातृत्व अवकाश को 12 सप्ताह से बढ़ाकर 26 सप्ताह करने संबंधी विधेयक शामिल हैं। संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई को शुरू हुआ था।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending