Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

रातोंरात सोना नहीं, सड़क चुरा ले गया ये शख्स, लोगों ने कहा- वाह!

Published

on

Loading

शंघाई। आजतक आपने बहुत सारे अजीबोगरीब किस्से-कहानियां सुनी या देखी होगी लेकिन आज जो कहानी हम आपको सुनाने जा रहे है।वो न सिर्फ अजीब है, बल्कि हैरतअंगेज भी है। जी हां। दरअसल, पूर्वी चीन के जिंआग्सू प्रांत में चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक चोर ने कंक्रीट से बनी सड़क के 800 मीटर हिस्से को रातोंरात चुराकर उसे बेच दिया।

चीनी मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार, 24 जनवरी को सुबह जब सानकेशू गांव के निवासियों ने सड़क के एक हिस्से को गायब पाया तो वे परेशान हो गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी और बताया कि सड़क का एक हिस्सा आश्चर्यजनक रूप गायब है।

पहले कुछ कि संभवत: बिना घोषणा के ही सड़क मरम्मत का कार्य चल रहा है लेकिन जब पुलिस ने जांच की तो मामले कुछ और ही निकला। पुलिस ने पाया कि झू नाम के व्यक्ति ने खुदाई करने वाले यंत्र की सहायता से करीब 800 मीटर सड़क को खोद डाला और उसके कंक्रीट के मलबे को एक फैक्ट्री को बेच दिया।

पुलिस के मुताबिक़, झू इसके जरिए पैसे बनाना चाहता था और उसे लगता था कि कंक्रीट की सड़क को खोदकर उसे बेचना, बिजनेस करने का एक अच्छा तरीका है। झू ने कहा, ‘कोई भी उस सड़क से नहीं जा रहा था। मैं उसे क्यों न खोद डालूं। मैं सीमेंट के टुकड़े को बेचकर कुछ पैसे बना सकता हूं।’ झू ने करीब 500 टन कंक्रीट को चुराया और उसे 51 हजार रुपये में बेच दिया।

सड़क चोरी का जब ये पूरा मामला सोशल मीडिया पर छाया तो कमेंट्स की बाढ़ आ गई जहां कुछ लोगों ने झू को बुरा-भंला कहा तो वहीँ कुछ लोगों ने उसका समर्थन भी किया और कहा, वाह! ‘गरीबी ने उसे रचनात्मक बना दिया।’

वहीँ एक यूजर ने मजेदार कमेंट कर लिखा, ‘इस चोरी की सबसे अच्छी सजा यह होगी कि उसे सड़क बनाने के लिए कहा जाए।

Continue Reading

नेशनल

रेलवे बोर्ड ने अपने सभी जोन के लिए जारी किया निर्देश, ट्रेन में या ट्रेन की पटरियों पर रील बनाने वालों के खिलाफ दर्ज होगा केस

Published

on

Loading

नई दिल्ली। रेलवे बोर्ड ने अपने सभी जोन के लिए निर्देश जारी कर कहा है कि रेल सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने पर केस दर्ज किया जाएगा। यानी अगर कोई शख्स ट्रेन में या ट्रेन की पटरियों पर रील बनाएगा तो उसके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल लोग सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए रेल और रेल की पटरियों पर रील बनाते हैं। कई जगह ये भी देखा गया है कि रील बनाते-बनाते लोग चलती ट्रेन से घायल भी हुए हैं। युवाओं में खासकर यह क्रेज है कि वह रेलवे की पटरियों पर जाकर एक्शन रील बनाते हैं या फिर कुछ एक्सपेरिमेंट करते हैं, जैसेकि ट्रेन की पटरी पर पत्थर रख दिया या कोई सामान रख दिया। इस तरह की रील बनाने वाले लोग खुद के साथ-साथ रेल यात्रियों की जिंदगी भी खतरे में डालते हैं।

ऐसे में रेल पटरियों और चलती ट्रेनों में रील बनाने को लेकर सरकार सख्त रवैया अपना रही है। ऐसा करने पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। रेलवे बोर्ड ने इस मामले में अपने सभी जोन को निर्देश दिया है, जिसमें कहा गया है कि अगर रील बनाने वाले सुरक्षित रेल परिचालन के लिए खतरा उत्पन्न करते हैं या कोचों या रेल परिसरों में यात्रियों के लिए असुविधा का कारण बनते हैं तो उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए।

Continue Reading

Trending