Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

मोदी ने किया मिशन दिल्ली का आगाज, दिल्ली को 24 घंटे बिजली देने का वादा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भाजपा ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के बहाने रामलीला मैदान में जमकर शक्ति प्रदर्शन किया। रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादा किया कि दिल्ली को 24 घंटे बिजली आपूर्ति मिलेगी और शहर को जेनरेटर मुक्त बनाया जाएगा। पीएम ने कहा कि उपभोक्ताओं को बिजली वितरकों के चयन का विकल्प देकर वह बिजली वितरकों के बीच प्रतिस्पर्धा की शुरुआत करेंगे। रैली में प्रधानमंत्री ने कई केंद्रीय मंत्रियों और हरियाणा व महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों का अभिनंदन कर जनता से दिल्ली में भी भाजपा का मुख्यमंत्री बनाने का आह्वान किया।

दूरसंचार क्षेत्र का उदाहरण देते हुए मोदी ने कहा कि यदि लोग बिजली वितरकों का चयन कर सकेंगे, तो वितरकों के बीच प्रतिस्पर्धा की शुरुआत होगी। मोदी ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के कारण बिजली की कीमतों में भी कमी आएगी, जैसा कि दूरसंचार क्षेत्र में हुआ है। रैली में पीएम मोदी ने कहा कि अब तक हरियाणा की कांग्रेस सरकार ने दिल्ली को प्यासा रखा लेकिन अब हरियाणा में भाजपा की सरकार बनने से दिल्ली को फायदा होगा। उन्होंने घोषणा की कि 2002 से दिल्ली का भाग्य फाइलों में कैद था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले रामलीला मैदान में हुई रैली में भारी भीड़ जुटाकर भाजपा ने विरोधी पार्टियों पर मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल कर ली। रैली में करीब 60 हजार लोग नजर आए। रैली में दिल्ली भाजपा ने पीएम मोदी को सम्मानित किया। रैली के दौरान भाजपा नेता वेंकैया नायडू ने कहा कि 5 साल में सभी झुग्गीवालों को पक्के मकान मुहैया कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पांच साल में एक लाख मकान बनवाए जाएंगे।

नेशनल

केरल के कन्नूर जिले में चोरों ने व्यवसायी के घर से उड़ाए एक करोड़ रुपये, सोने के 300 सिक्के

Published

on

Loading

कन्नूर। केरल के कन्नूर जिले में चोरों के एक गिरोह ने वालापट्टनम में एक व्यवसायी के घर से एक करोड़ रुपये की नकदी और सोने की 300 गिन्नियां चुरा लिए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।पुलिस के मुताबिक चोरी की यह घटना उस समय हुई जब व्यवसायी और उसका परिवार एक विवाह समारोह में भाग लेने के लिए तमिलनाडु के मदुरै गए हुए थे। उन्होंने बताया कि चोरी का पता तब चला जब रविवार रात को व्यवसायी का परिवार घर लौटा और लॉकर में रखा कीमती सामान गायब पाया।

सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को दीवार फांदकर घर में घुसते देखा

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घर के सभी लोग 19 नवंबर से ही घर से बाहर थे। और संदेह है कि चोरों ने रसोई की खिड़की की ग्रिल काटकर घर में प्रवेश किया। सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को दीवार फांदकर घर में घुसते देखा जा सकता है।

चोरों को लिए गए फिंगरप्रिंट

पीड़ित परिवार के एक रिश्तेदार ने मीडिया को बताया कि नकदी, सोना और अन्य कीमती सामान आलमारी में बंद करके रखे गए थे। इसकी चाबी दूसरे कमरे में रखी गई थी। पुलिस और ‘फिंगरप्रिंट’ (अंगुलियों के निशान) लेने वाले विशेषज्ञों की एक टीम घर पहुंची और सुबूत एकत्र किए तथा आरोपियों को पकड़ने के लिए व्यापक तलाश अभियान चलाया गया है।

Continue Reading

Trending