Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

रामलीला मैदान में एचसीसी कर्मचारियों का धरना 7 मई से

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 9 अप्रैल (आईएएनएस)| हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (एचसीसी) के कर्मचारियों ने केंद्र सरकार की गलत नीतियों के विरोध में 7 मई से रामलीला मैदान में विपक्षी दलों, कांग्रेस, आप (आम आदमी पार्टी), टीएमसी, एसपी और अन्य ट्रेड यूनियन के सहयोग से धरना देने का एलान किया है।

फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया हिदुस्तान कंस्ट्रक्शन वर्कर्स यूनियन के महासचिव सुनील सरकार ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से एचसीसी का करोड़ों का बकाया न दिए जाने के कारण कई परियोजनाओं को बंद करना पड़ा है, जिससे 10 हजार से ज्यादा कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं।

उन्होंने कहा कि अभी भी 10 हजार और कर्मचारियों के सिर पर नौकरी से निकाले जाने की तलवार लटक रही है। अगर करोड़ों की बकाया राशि देने में और देरी की गई तो कई परियोजनाएं और बंद होगी और हजारों कर्मचारियों को और नौकरी से निकाला जाएगा।

एचसीसी यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिपांकर मित्रा ने बताया कि केंद्र सरकार की लगभग 90 प्रतिशत परियोजनाओं का काम राष्ट्र हित में इस कंपनी के द्वारा किया जा चुका है जिसमें जलविद्युत परियोजनाएं/ नेशनल हाइवे/ न्यूक्लियर पावर प्रोजेक्ट / मेट्रो रेल / थर्मल पावर प्लांट और भी अन्य परियोजनाओं पर कार्य किया जा चुका है।

फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया हिदुस्तान कंस्ट्रक्शन वर्कर्स यूनियन के महासचिव सुनील सरकार ने बताया कि एनएचएआई, एनएचपीसी और केंद्र सरकार के दूसरे उपक्रमों के पास 8943 करोड़ की राशि बकाया है। एनएचएआई के पास 4157 करोड़, एनएचपीसी और केंद्र सरकार के अन्य उपक्रमों के पास एचसीसी की 4786 करोड़ की राशि बकाया है। मध्यस्थता फोरम और कोर्ट के आदेश के बावजूद एचसीसी को करोड़ों की बकाया राशि नहीं दी गई है, जिससे एचसीसी को गंभीर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending