Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

राष्ट्रपति-पीएम ने दक्षिण कोरिया को मुक्ति दिवस की बधाई दी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दक्षिण कोरिया की जनता को उनके मुक्ति दिवस पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि उन्हें दोनों देशों के बीच मजबूत एवं करीबी संबंधों को लेकर पूरा यकीन है। राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, “दक्षिण कोरिया की सरकार और जनता को उनके मुक्ति दिवस पर हार्दिक बधाइयां एवं शुभकामनाएं।”

उन्होंने लिखा, “मुझे पूरा यकीन है कि भारत-दक्षिण कोरिया के संबंधों को कूटनीतिक क्षेत्रों में आने वाले समय में और ज्यादा विस्तार एवं मजबूती मिलेगी।” दक्षिण कोरिया को 15 अगस्त, 1945 को जापान के औपनिवेशिक शासन से आजादी मिली थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दक्षिण कोरिया की जनता को मुक्ति दवस की बधाई दी। मोदी ने ट्वीट किया, “भारत-दक्षिण कोरिया के संबंध को मजबूत बनाने की जरूरत है। हम भारत के आर्थिक आधुनिकीकरण में दक्षिण कोरिया को महत्वपूर्ण सहयोगी मानते हैं और भविष्य में दक्षिण कोरिया के साथ व्यापार संबंधों को बढ़ाना चाहते हैं।”

उन्होंने दक्षिण कोरिया को एशिया में लोकतंत्र का स्तंभ बताया और कहा कि इसकी प्रगति एशियाई सदी के दृष्टिकोण को मजबूत बनाती है। मोदी ने कहा कि उनकी दक्षिण कोरिया यात्रा फलदायक रही और दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ा है।

अन्य राज्य

बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनने आई लाखों जनता, मची भगदड़

Published

on

Loading

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा स्थित कुमुद विहार में आयोजित हनुमंत कथा के दूसरे दिन गुरुवार को वीआईपी गेट पर अव्यवस्था के कारण अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। इसके कारण कई लोगों को चोटें आई हैं। कथा के संरक्षक बनवारी शरण महाराज ‘काठिया बाबा’ ने आयोजन समिति और पुलिस-प्रशासन पर मनमानी का आरोप भी लगाया। आयोजन स्थल पर पहुंचे कई लोगों ने कहा कि बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनने आई महिलाओं को वीआईपी पास के बावजूद एंट्री नहीं दी गई। वहीं, वीआईपी गेट पर अव्यवस्था के कारण कई बार भगदड़ की स्थिति भी बनी रही।

व्यवस्था पर उठे सवाल

एक महिला चंद्रकला सुमानी ने बताया कि उनके पास वीआईपी पास थे। अगर सीटें नहीं थीं तो वीआईपी पास क्यों जारी किया गया है। यहां पर व्यवस्था काफी खराब है। पुलिस ने बिना सूचना के वीआईपी गेट को बदल दिया। कई महिलाओं ने आरोप लगाया कि अव्यवस्था के कारण भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। कई लोग नीचे गिरे लोगों के ऊपर से चढ़कर गुजर गए। कई लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया है। हालांकि, अव्यवस्था और तमाम आरोपों पर आयोजकों की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।

Continue Reading

Trending