खेल-कूद
राष्ट्रमंडल खेलों में यादगार पदार्पण करना चाहते हैं नीरज
नई दिल्ली, 27 मार्च (आईएएनएस)| भाला फेंक स्पर्धा में जूनियर स्तर पर इतिहास रचने वाले भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा अब आस्ट्रेलिया में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में अपने पदार्पण को ऐतिहासिक बनाना चाहते हैं।
चार अप्रैल से आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन हो रहा है। इसमें नीरज पहली बार हिस्सा ले रहे हैं और इसे वह विशेष बनाना चाहते हैं। आईएएनएस के साथ एक साक्षात्कार में उन्होंने अपनी इस इच्छा को जाहिर किया।
नीरज ने दो साल पहले पोलैंड में अंडर-20 विश्व चैंपियनशिप में भाला फेंक स्पर्धा में भारत के लिए इतिहास रच दिया था। उस समय 18 साल के नीरज ने 86.48 मीटर की दूरी तय कर जूनियर विश्व रिकॉर्ड बनाया था।
इस स्पर्धा में नीरज ने लातविया के जिगिस्मंड सिरमायस के 84.69 मीटर के रिकॉर्ड को तोड़ा था।
राष्ट्रमंडल खेलों में नीरज भारत के लिए पदक जीतने के प्रबल दावेदारों में हैं। 20 वर्षीय एथलीट गोल्ड कोस्ट पहुंच चुके हैं और इन खेलों में हिस्सा लेने के लिए उत्साहित हैं।
नीरज ने आईएएनएस के साथ एक साक्षात्कार में कहा, मैं पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा ले रहा हूं और बहुत उत्साहित हूं। मैंने दक्षिण एशियाई खेलों में हिस्सा लिया था, लेकिन राष्ट्रमंडल खेल बड़ी प्रतियोगिता है और मैं अपना 100 प्रतिशत देने के लिए प्रतिबद्ध हूं। मैं अपने पदार्पण को यादगार बनाना चाहता हूं।
उन्होंने कहा, मैं आस्ट्रेलिया में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के लिए हूं और अगर मैं ऐसा करने में कामयाब होता हूं, तो मैं यहां पदक के साथ लौटूंगा।
नीरज इस बात से परिचित हैं कि उनके लिए राष्ट्रमंडल जैसे खेलों में पदक जीतना आसान नहीं होगा, क्योंकि यहां उन्हें दिग्गज एथलीटों से कड़ी टक्कर मिलने वाली है।
अपने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों के बारे में नीरज ने कहा, मेरे लिए प्रतियोगिता बेहद मुश्किल होने वाली है, क्योंकि मुझे अपने प्रतिद्वंद्वियों के रूप में 2015 विश्व चैम्पियन जूलियस येगो और ओलम्पिक चैम्पियन केशरेन वालकोट जैसे एथलीट मिलेंगे। इन प्रतिद्वंद्वियों में विश्व अंडर-20 कांस्य पदक विजेता एंडरसन पीटर्स भी शामिल हैं।
नीरज ने इस माह पटियाला में आयोजित फेडरेशन कप एथलेटिक्स चैम्पियनशिप भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही राष्ट्रमंडल खेलों में प्रवेश हासिल किया था।
भारतीय जमीन पर अपने भाले से 85.94 मीटर की दूरी तय कर उन्होंने राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी कायम किया था। यह उनके करियर का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।
गोल्ड कोस्ट के लिए रवाना हुए पहले भारतीय दल में शामिल नीरज का मानना है कि जल्दी पहुंचने से उन्हें यहां की परिस्थितियों के साथ परिचित होने में काफी मदद मिली है और इससे उनका आत्मविश्वास भी बढ़ा है।
नीरज पहली बार आस्ट्रेलिया गए हैं और अभी तक का उनका अनुभव यहां अच्छा रहा है। उन्हें आशा है कि वह यहां से कुछ नया सीखेंगे।
अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को और भी बेहतर करने की आशा रखने वाले नीरज के लिए पिछला साल आसान नहीं रहा। उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ा।
नीरज के पूर्व कोच गैरी काल्वर्ट अपने करार के समाप्त होने के कारण पिछले साल मई में आस्ट्रेलिया लौट गए थे। ऐसे में उन्हें कई माह तक अकेले ही प्रशिक्षण करना पड़ा।
इस बारे में नीरज ने कहा, मेरे लिए वह समय काफी मुश्किल था, क्योंकि मुझे अकेले प्रशिक्षण करना पड़ा। हालांकि, मैंने किसी तरह इस स्थिति को संभाल लिया।
बकौल नीरज, कोच के साथ प्रशिक्षण करना हमेशा बेहतर होता है। कोच के न होने के कारण मेरे प्रदर्शन पर भी फर्क पड़ा था।
गैरी के जाने के बाद नीरज को जर्मनी के दिग्गज उवे हॉन के रूप में नया कोच मिला और फिर उनके लिए स्थिति और भी बेहतर हो गई।
अपने नए कोच के बारे में नीरज ने कहा, मैं हॉन के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण लेकर बहुत खुश हूं। उनके साथ अब तक का सफर अच्छा रहा है और आशा है कि भविष्य में भी यह ऐसा ही रहेगा। उन्होंने मुझे कई नई तकनीक सिखाई और मैं इन पर काम कर रहा हूं।
खेल-कूद
आईपीएल 2025 : ऑक्शन की तारीख का एलान, 1500 से अधिक खिलाड़ियों ने किया रजिस्टर
सऊदी अरब । आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन की तारीख सामने आ चुकी है. बीसीसीआई ने एलान करते हुए बताया कि मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में होगा. इस बार का मेगा ऑक्शन बहुत दिलचस्प होगा, जिसमें कई स्टार खिलाड़ी नजर आएंगे. केएल राहुल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे भारतीय खिलाड़ियों की ऑक्शन में बोली लगेगी.
1500 खिलाड़ियों ने किया रजिस्टर
ऑक्शन के लिए कुल 1,574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया. इन खिलाड़ियों में सिर्फ 204 की बोली लगेगी क्योंकि सभी 10 टीमों के पास मिलाकर कुल 204 ही स्लॉट्स ही खाली हैं. एक टीम ज्यादा से ज्यादा स्कॉड में 25 खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है.BCCI ने बताया कि 1165 भारतीय खिलाड़ियों सहित कुल 1574 क्रिकेटरों ने IPL 2025 से पहले सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्टर कराया है। इसमें 320 कैप्ड और 1224 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। वहीं, लिस्ट में एसोसिएट देशों के 30 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। दूसरी तरफ टेस्ट फॉर्मेट पर दिलीप वेंगसरकर की ओर से बड़ा बयान सामने आया। उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट को बदलने की मांग की।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म2 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद2 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म1 day ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद2 days ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद2 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल