IANS News
राष्ट्रमंडल खेल : तीसरे दिन भारत की झोली में आए 2 स्वर्ण पदक (राउंडअप)
गोल्ड कोस्ट (आस्ट्रेलिया), 7 अप्रैल (आईएएनएस)| भारत के लिए यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों का तीसरा दिन मिला-जुला रहा। शनिवार को भारोत्तोलन प्रतियोगिता में सतीश कुमार सिवालिंगम और वेंकट राहुल रंगाला ने दो स्वर्ण पदक जीते। जहां एक ओर कुछ प्रतियोगिताओं में भारत को जश्न मनाने का मौका मिला, वहीं कई प्रतियोगिताएं ऐसी रहीं, जहां उसे निराशा का सामना करना पड़ा। भारोत्तोलन में शनिवार को मिले दो स्वर्ण पदकों की बदौलत भारत पदक तालिका में शनिवार को चौथे स्थान पर पहुंच गया। भारत के पास एक रजत और कांस्य पदक भी है।
भारत को अब तक केवल भारोत्तोलन प्रतियोगिता की बदौलत ही कुल छह पदक मिले हैं। इसमें चार स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक शामिल है।
तीसरे दिन भारत को टेबल टेनिस, बैडमिटन, मुक्केबाजी, भारोत्तोलन और हॉकी में सफलता मिली है। हालांकि, साइकिलिंग, तैराकी, बास्केटबॉल और स्क्वॉश में निराशा हाथ लगी।
बैडमिंटन की बात की जाए, तो भारतीय टीम ने मिश्रित टीम स्पर्धा के सेमीफाइनल में स्थान हासिल कर लिया है। टीम ने मॉरीशस को क्वार्टर फाइनल में 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
सेमीफाइनल में अब भारतीय टीम का सामना सिंगापुर से होगा, जिसने क्वार्टर फाइनल में आस्ट्रेलिया की टीम को मात दी।
भारोत्तोलन में सतीश ने पुरुषों की 77 किलोग्राम भार वर्ग का सोना अपने नाम किया। उन्होंने स्नैच में 144 का सर्वश्रेष्ठ भार उठाया तो वहीं क्लीन एंड जर्क में 173 का सर्वश्रेष्ठ भार उठाया। कुल मिलाकर उनका स्कोर 317 रहा। उन्हें क्लीन एंड जर्क में तीसरे प्रयास की जरूरत नहीं पड़ी।
इसके अलावा, वेंकट ने कैरारा स्पोर्ट्स एरीना-1 में आयोजित इस स्पर्धा में स्नैच और क्लीन एंड जर्क में कुल 338 किलोग्राम का भार उठाकर सोना अपने नाम किया।
स्नैच स्पर्धा में वेंकट ने पहली बार 147 किलो का वजन उठाया। हालांकि, दूसरी बार में वह 151 किलो का भार उठाने में असफल रहे, लेकिन तीसरी बार में उन्होंने इसी भार को उठाकर शानदार प्रदर्शन किया। यह स्नैच में उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन था।
क्लीन एंड जर्क में दूसरी बार में उन्होंने सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए 187 किलोग्राम का भार उठाया। पहली बार में उन्होंने 182 किलो का भार उठाया था। वहीं तीसरी बारी में 191 किलोग्राम का भार उठाने में असफल रहे, लेकिन शानदार प्रदर्शन करते हुए वह स्वर्ण अपने नाम कर चुके थे।
भारत की महिला भारोत्तोलक वंदना गुप्ता महिलाओं की 63 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा के फाइनल में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई और पांचवें स्थान पर रहीं।
टेबल टेनिस में भी भारत को सफलता मिली है। भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के तीसरे दिन शनिवार को मलेशिया को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
भारतीय महिला टीम ने शनिवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल-4 में मलेशिया को 3-0 से हराया।
मुक्केबाजी में भी भारत को सफलता हाथ लगी है। पुरुष वर्ग में मनोज कुमार ने 69 किलोग्राम वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने अंतिम-16 दौर में तंजानिया के कासिम म्बुंडवाइक को 5-0 से मात दी।
इसके अलावा, हुसामुद्दीन मोहम्मद ने भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 56 किलोग्राम वर्ग के अंतिम-16 दौर में वानुआतु के बोई वारावारा को एकतरफा अंदाज में 5-0 से मात दी और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
महिला वर्ग में भारत की वरिष्ठ महिला मुक्केबाज सरिता देवी ने 60 किलोग्राम भारवर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने ओक्सेनफोर्ड स्टूडियोज में खेले गए मुकाबले में बारबाडोस की किम्बरले गिट्टनस को 5-0 से मात दी।
हॉकी की बात की जाए, तो भारतीय पुरुष टीम ने अपने अभियान का अच्छा आगाज किया। चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया मैच 2-2 से ड्रॉ रहा।
भारतीय टीम इस मैच में जीत हासिल कर सकती थी, लेकिन पाकिस्तान के खिलाड़ी मुबाशर अली द्वारा आखिरी 10 सेकेंड में पेनाल्टी कॉर्नर पर किए गए गोल के कारण पूल-बी में खेला गया यह मैच 2-2 से ड्रॉ हो गया।
जहां एक ओर इन प्रतियोगिताओं में भारत को जश्न मनाने का मौका मिला, वहीं कई प्रतियोगिताएं ऐसी रहीं, जहां उसे निराशा का सामना भी करना पड़ा।
जिम्नास्टिक में भारतीय जिम्नास्ट खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। भारत की महिला जिम्नास्ट अरुणा रेड्डी और प्रणति दास महिलाओं की व्यक्तिगत ऑल-अराउंड स्पर्धा के फाइनल में पदक जीतने से चूक गईं।
इसके अलावा, तीसरे दिन ही योगेश्वर सिंह भी पुरुषों की व्यक्तिगत ऑल-अराउंड के फाइनल में पदक हासिल नहीं कर पाए।
तैराकी में भी भारत को निराशा हाथ लगी। भारत के पुरुष तैराक श्रीहरि नटराज शनिवार को पुरुषों की 50 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने से केवल 50 मिनी सेकेंड से चूक गए। इस स्पर्धा के सेमीफाइनल-2 में नटराज को पांचवां स्थान हासिल हुआ।
भारतीय पुरुष तैराक सजन प्रकाश पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा के फाइनल में पदक हासिल करने से चूक गए। ऑप्टस एक्वेटिक सेंटर में आयोजित इस स्पर्धा में सजन अंतिम आठवें स्थान पर रहे।
स्क्वॉश में भी भारत को निराशा हाथ लगी। भारत की जोशना चिनप्पा यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में शनिवार को स्क्वॉश के महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की जोएल किंग से हार गईं। चिनप्पा की हार के साथ ही स्क्वॉश के पुरुष और महिला एकल वर्ग में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है।
इसके अलावा, भारत की स्टार स्क्वॉश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल ने स्क्वॉश की क्लासिक प्लेट स्पर्धा के क्वॉर्टर फाइनल में अपनी विपक्षी कनाडा की समांथा कोर्नेट को वॉकओवर दे दिया। दीपिका ने अपने प्रतिद्वंद्वी को वॉकओवर क्यों दिया इसका कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
साइकिलिंग की बात की जाए, तो महिलाओं की 500 मीटर ट्रायल फाइनल की पदक दौड़ में भारत की एलीना रेजी और देबोराह देबोराह जीत हासिल नहीं कर पाईं।
महिलाओं की 25 किलोमीटर प्वाइंट रेस फाइनल्स में भी भारतीय महिलाएं मनोरमा देवी और सोनाली कुछ खास नहीं कर पाईं।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल14 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
अन्य राज्य3 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
उत्तर प्रदेश10 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल15 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
खेल-कूद3 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल13 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
नेशनल3 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
पंजाब2 days ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया