IANS News
राष्ट्रमंडल खेल (बैडमिंटन) : भारतीय खिलाड़ियों ने दिखाया दम
गोल्ड कोस्ट (आस्ट्रेलिया), 11 अप्रैल (आईएएनएस)| भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के सातवें दिन बुधवार को एकल और युगल मुकाबलों में पूरी तरह से अपना दबदबा कायम रखा।
भारतीय खिलाड़ियों ने अपने सभी मुकाबले जीतते हुए अगले दौर में जगह बना ली है। महिला एकल वर्ग में सायना नेहवाल, पी.वी. सिंधु, पुरुष एकल वर्ग में एच.एस. प्रणॉय, किदाम्बी श्रीकांत ने अपने-अपने मुकाबले जीतते हुए अगले दौर में जगह बनाई। वही मिश्रित युगल में भारीत ने अपने दोनों मैच जीते।
सायना, सिंधु के अलावा रुत्विका गद्दे शिवानी ने भी अच्छा प्रदर्शन कर प्री-क्वार्टर फाइनल में कदम रखा।
सायना ने अंतिम-32 दौर में खेले गए इस आसान मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की एलीसे डिविलियर्स को मात दी।
वल्र्ड नम्बर-12 सायना के लिए यह मैच एक अभ्यास मैच की तरह माना जा रहा था, जिसमें उन्होंने एलीसे को केवल 18 मिनट के भीतर ही सीधे गेमों में 21-3, 21-1 से मात दी। सायना ने एलीसे के खिलाफ दोनो गेमों में नौ-नौ मिनट के भीतर जीत हासिल की।
वल्र्ड नम्बर-3 सिंधु ने अंतिम-32 दौर में फिजि की एंड्रा व्हाइटसाइड को मात दी। सिंधु ने एंड्रा को एकतरफा मुकाबले में 18 मिनट के भीतर 21-6, 21-3 से मात देकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है। उन्हें इस एकल स्पर्धा में बाय मिला था और कारण उन्होंने सीधा अंतिम-32 दौर से शुरुआत की।
पहले गेम से ही सिंधु ने अपना दबदबा बनाए रखा था। उन्होंने 14-5 से एंड्रा के खिलाफ बढ़त हासिल की। सिंधु ने इस अंतर को बनाए रखते हुए अंत में 21-6 से गेम जीत लिया।
इसके बाद, दूसरे गेम में एंड्रा लंबे समय तक सिंधु के खिलाफ एक भी अंक हासिल करने में नाकाम रही। सिंधु ने 11-0 का अंतर बना रखा था।
सिंधु के सामने एंड्रा की हर कोशिश नाकाम नजर आ रही थी और ऐसे में वह अस गेम में केवल तीन अंक ही हासिल कर पाईं और 21-3 से हार गईं।
इसके अलावा, एक अन्य मैच में रुत्विका ने घाना की ग्रेस अपिटाका को 18 मिनट के भीतर ही 21-5, 21-7 से मात दी।
पुरुष एकल वर्ग में भारत के शीर्ष पुरुष बैडमिंटन श्रीकांत ने अंतिम-16 दौर में प्रवेश कर लिया है। श्रीकांत ने अंतिम-32 दौर में मॉरिशस के आतिश लुबाह को मात दी और प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
वल्र्ड नम्बर-2 श्रीकांत ने आतिश को सीधे गेमों में 25 मिनट के भीतर 21-13, 21-10 से मात दी। हालांकि, शुरुआत में आतिश ने श्रीकांत को अच्छी टक्कर दी।
आतिश ने पहले गेम में श्रीकांत के खिलाफ 7-5 से बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन दिग्गज खिलाड़ी ने अच्छी वापसी करते हुए आतिश को 14-9 से पीछे कर दिया।
श्रीकांत ने इसके बाद आतिश को गेम में वापसी नहीं करने दी। उन्होंने इस अंतर को बनाए रखते हुए अंत में 21-13 से जीत हासिल की।
दूसरे गेम में श्रीकांत ने आतिश के खिलाफ अपना दबदबा बनाया और 15-5 से बढ़त हासिल की। इन 10 अंकों के अंतर को भारतीय खिलाड़ी ने अंत तक बनाए रखा और 21-10 से जीत हासिल कर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
वहीं, प्रणॉय ने पुरुष एकल वर्ग के अंतिम-16 दौर में प्रवेश कर लिया। प्रणॉय ने मॉरिशस के क्रिस्टोफर ज्यां पॉल को राउंड-32 के एक मुकाबले में 30 मिनट में ही 21-14, 21-6 से मात देकर अगले दौर में अपनी जगह पक्की कर ली।
भारतीय खिलाड़ी ने पहला गेम 17 मिनट में 21-14 से और दूसरा गेम मात्र 13 मिनट में ही 21-6 से अपने नाम कर लिया। प्रणॉय ने पहले गेम में 3-3 से शुरूआत की और फिर स्कोर को 9-9 तक बराबरी पर रखा। उन्होंने फिर 12-11 से बढ़त ली जिसे 15-12 और फिर 19-14 तक पहुंचा दिया। इस बढ़त को कायम रखते हुए उन्होंने पहला गेम अपने नाम कर लिया।
प्रणोय ने दूसरे गेम में भी 5-2 की बढ़त के साथ शुरूआत की और 10-3 की बढ़त लेने के बाद 15-5, 18-6 की बढ़त हासिल की और दूसरा गेम भी 21-6 से अपने नाम कर मैच जीत अगले दौर में जगह बनाई।
भारत के प्रणव जैरी चोपडा और उनकी महिला जोड़ीदार एन.सिक्की रेड्डी तथा अश्विनी पोनप्पा और सात्विक रंकीरेड्डी जोड़ी ने मिश्रित युगल के अंतिम-16 दौर में जगह बना ली है।
प्रणव और सिक्की की भारतीय जोड़ी ने राउंड-32 में फिजि की बर्टी मोलिया, कार्यन गिब्सन की जोड़ी को मात दी। भारतीय जोड़ी ने अपनी विपक्षी जोड़ी को 21-8, 21-9 से मात दी। यह मैच सिर्फ 24 मिनट तक ही चला।
मिश्रित युगल के एक और मुकाबले में अश्विनी पोनप्पा और सात्विक रंकीरेड्डी की जोड़ी ने राउंड-32 के मैच में इंग्लैंड की बेन लेन, जेसिका पुघ की जोड़ी को महज 38 मिनट तक चले मुकाबले में मात दी।
भारतीय जोड़ी ने इंग्लैंड को जोड़ी को 21-17, 21-16 से मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
नेशनल2 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल2 days ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
उत्तर कोरिया ने टेस्ट किया विस्फोटक ड्रोन, टारगेट पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम