Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

राष्ट्रीय कार्यकारिणी में चुनावी चंदे को पारदर्शी बनाने पर पीएम मोदी ने दिया जोर

Published

on

Loading

narendra-modiनई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे में पारदर्शिता लाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सक्रिय भूमिका निभाएगी। भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के पहले दिन प्रधानमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं से केंद्र सरकार द्वारा गरीबों के हित में शुरू की गई योजनाओं से जागरूक करने के लिए जमीनी स्तर पर लोगों से जुडऩे का आह्वान किया।

मोदी के भाषण के बारे में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यहां पत्रकारों से कहा, “प्रधानमंत्री ने बैठक में जो सबसे अहम मुद्दा उठाया वह है राजनीतिक प्रक्रिया में पारदर्शिता का। ऐसे दौर में जब पूरा देश पारदर्शिता का उत्सव मना रहा है, राजनीतिक पार्टियों को मिलने वाले चंदे में भी पारदर्शिता लाने की जरूरत है।”

प्रसाद ने कहा, “प्रधानमंत्री ने राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे की सीमा पर बात की और कहा कि राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे में पारदर्शिता सुनिश्चित करने में भाजपा सक्रिय भूमिका अदा करेगा।”

मोदी ने गरीबों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने को लेकर अपनी पार्टी की प्रतिबद्धता पर भी जोर दिया। प्रसाद ने कहा, “मोदी ने कहा कि गरीब और गरीबी भाजपा के लिए चुनाव में जीत हासिल करने का माध्यम नहीं है और सरकार गरीबों के सशक्तीकरण की दिशा में काम करेगी।” उन्होंने आगे कहा, “प्रधानमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे बूथ स्तर पर जितना काम करेंगे चुनावों में परिणाम उतने ही अच्छे आएंगे।”

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending