IANS News
राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी : हरियाणा व रेलवे ने जीते स्वर्ण
विजयनगर (कर्नाटक), 6 जनवरी (आईएएनएस)| विश्व चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली मनीषा मौन को छोड़कर सभी बड़ी मुक्केबाजों ने रविवार को यहां इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स में खेली गई तीसरी जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स एलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में रविवार को स्वर्ण पदक हासिल अपने नाम कर लिए।
पिछले साल नंवबर में दिल्ली में खेली गई विश्व चैम्पियनशिप में क्रिस्टीना क्रूज और दिना झोलामान के सामने शानदार खेल दिखाने वाली मनीषा को 54 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में ऑल इंडिया पुलिस (एआईपी) की मीनाकुमारी देवी से हार का सामना करना पड़ा।
इसके अलावा शशि चोपड़ा (57) और नुपूर (75) को भी फाइनल में हार कर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। इन खिलाड़ियों की हार के कारण हरियाणा के हिस्से केवल तीन स्वर्ण पदक आए पाए जो कि पिंकी जांगड़ा (51), पूजा रानी (81) और नीरज (60 ) ने जीते।
हरियाणा और रेलवे को कुल 10 पदकों में से तीन-तीन स्वर्ण पदक मिले।
रेलवे के लिए सोनिया लाठर (57), नीतू (75) और सीमा पूनिया (81) ने स्वर्ण पदक अपने नाम किए। पंजाब के लिए मंजू रानी (48) और सिमरनजीत कौर (69) ने फाइनल में स्वर्ण पदक अपने नाम किए।
मंजू रानी को तमिलनाडु की एस. कालाइवानी को 4-1 से मात देने में कोई परेशानी नहीं हुई। वहीं, फ्लाइवेट वर्ग में पिंकी को जीत की दावेदार माना जा रहा था लेकिन जिस तरह से उन्होंने अपनी तेलंगाना की निखत जरीन के खिलाफ शुरूआत की उससे कुछ संदेह पैदा हुआ। हालांकि पिंकी 3-2 से मुकाबला जीतने में सफल रहीं।
75 किलोग्राम भारवर्ग में रेलवे की नीतू ने हरियाणा की नुपूर को मात दी जबकि 81 प्लस किलोग्राम भारवर्ग में सीमा पूनिया ने एआईपी की कविता चहल को 3-2 से हराया।
अनुभवी मुक्केबाज सोनिया को शशि के खिलाफ ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं पड़ी क्योंकि शशि पहले से ही बैकफुट पर नजर आ रही थीं। वह अपनी सेमीफाइनल की फॉर्म को जारी नहीं रख पाईं और सोनिया ने उन्हें 5-0 से मात दी।
हरियाणा की नीरज ने एआईपी की प्रीति बेनीवाल को 5-0 से हराया। पंजाब की सिमरनजीत ने एआईपी की पावइलाओ बासुमात्री को मात दी। लवलिना ने रेलवे की पूजा को पराजित किया।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
वीडियो2 days ago
बीच रोड पर हो गई स्कूली लड़कियों की भयंकर लड़ाई, देखें वीडियो
-
नेशनल2 days ago
राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- देश के प्रधानमंत्री मंच से झूठ बोलते हैं
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
आमजन को शीतलहर से बचाने में जुटी योगी सरकार, जनपदों को आवंटित किए 20 करोड़
-
मनोरंजन2 days ago
नोटिस मिलने पर भड़के Diljit Dosanjh , कहा- आप शराब बैन कर दो, मैं गाने गाना छोड़ दूंगा
-
नेशनल2 days ago
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने फेक न्यूज से निपटने के लिए डिजिटल मीडिया में जवाबदेही की आवश्यकता पर दिया जोर
-
नेशनल2 days ago
कैलाश गहलोत ने थामा बीजेपी का हाथ, बोले- किसी के दबाव में नहीं करेंगे काम
-
नेशनल2 days ago
मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी-आरएसएस को बताया जहरीला सांप, कहा- इसे मार देना चाहिए
-
नेशनल2 days ago
G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील पहुंचे पीएम मोदी