Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

नोटबंदी के खिलाफ राहुल ने साधा पीएम पर निशाना

Published

on

Loading

नोटबंदी के खिलाफ राहुल ने साधा पीएम पर निशाना

जौनपुर। उत्‍तर प्रदेश के जौनपुर में आज कांग्रेस द्वारा आयोजित जनआक्रोश रैली में उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने जनता को संबोधि‍त किया। अपने संबोधन में राहुल ने पीएम पर निशाना साधा और नोटबंदी की कमियां गिनाई।

राहुल ने कहा, ‘ भ्रष्‍टाचार के खिलाफ किसी भी कदम का सरकार का साथ देंगे। लेकिन आठ नवंबर को नोटबंदी का फैसला न तो भ्रष्‍टाचार के खिलाफ है और न ही काले धन के खिलाफ। नोटबंदी का फैसला गरीबों, मजदूरों और किसानों के खिलाफ है। सरकार ने बिना पूछे गरीबों का खून निकाल दिया है। यह फैसला देश की 99 प्रतिशत जनता के खिलाफ है। मोदी सरकार पिछले ढाई सालों से गरीबों के खिलाफ काम कर रही है। मैं खुद किसानों की मांग लेकर पीएम से मिला लेकिन उन्‍होंने कुछ नहीं कहा। ‘

राहुल ने कहा, ‘ देश में सिर्फ 50 परिवार ही अमीर हैं। मोदी जी को पता है कि ज्यादा से ज्यादा काला धन विदेशों में है,  उन्होंने आपसे वादा किया था कि आपको 15 लाख रुपये मिलेंगे पर 15 लाख रूपये कहा हैं।

बता दें कि नोटबंदी के बाद केंद्र सरकार पर हमलावर राहुल गांधी की सूबे में यह पहली रैली थी। राहुल की रैली के कारण कांग्रेस में जबरदस्त उत्साह था। जेसीज चौराहे से लेकर हर उस रास्ते को बैनर-पोस्टर से पाट दिया गया था जहां से राहुल गुजरे। कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय नेता तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे रहे।

नेशनल

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.

यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है

Continue Reading

Trending